उज्जैन, 30 अप्रैल . योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि मध्य प्रदेश की सरकार विरासत मूलक विकास और संस्कृति मूलक समृद्धि के नए प्रतिमान स्थापित कर रही है. मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन के प्रवास पर आए योग गुरु बाबा रामदेव ने राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की और दोनों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी हुई.
मीडिया से चर्चा करते हुए रामदेव ने कहा कि मध्य प्रदेश वह राज्य है जहां विकास मूलक विकास और संस्कृति मूलक समृद्धि के नए प्रतिमान मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में स्थापित किए जा रहे हैं. वैसे भी मध्य प्रदेश धर्म भूमि भी है, यहां कृषि से लेकर उद्योग के क्षेत्र में विकास का क्रम जारी है. धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक क्षेत्र में भी कार्य हो रहे हैं.
उज्जैन के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व का जिक्र करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि महाकाल देवों में देव हैं, उनके अनुग्रह को प्राप्त करने का सबसे बड़ा केंद्र है. यह एक आध्यात्मिक राजधानी भी है और इसका लगातार विकास हो रहा है. राज्य की सरकार नई सोच के साथ आगे बढ़ रही है. उज्जैन में वर्ष 2028 में सिंहस्थ का आयोजन किया जाने वाला है, उसकी तैयारियां जारी हैं. इस आयोजन को लेकर बाबा रामदेव ने कहा कि वर्ष 2028 में सिंहस्थ होने वाला है. वह भी उतना ही यशस्वी हो कि सनातन का गौरव एक नए रूप में पूरे देश और दुनिया को देखने मिले, ऐसी उम्मीद है.
उन्होंने आगे कहा कि पूरी सात्विकता और निराभिमानिता के साथ मुख्यमंत्री अपने काम में जुटे हैं, जैसा शास्त्र में कहा गया है कि शासक में वीरता और विनय का संगम होना चाहिए, वह यहां देखने को मिल रहा है. करोड़ों लोगों की अपेक्षा के रूप में यह कार्य होने वाला है, इसके लिए शुभकामनाएं.
योग गुरु स्वामी रामदेव द्वारा सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर कही गई बात पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा योग गुरु रामदेव ने सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के संबंध में हमारा उत्साहवर्धन किया एवं सनातन के इस वैश्विक स्तर के वृहद आयोजन की सफलता की कामना हेतु मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.
–
एसएनपी/एएस
The post first appeared on .
You may also like
नेट्स में धोनी ने किया बल्ले से वार, पंजाब के खिलाफ बड़ी पारी खेलने के लिए हैं तैयार
PM Ayushman Yojana: गरीब होने पर भी इन लोगों को नहीं मिलता है योजना का लाभ, ये है कारण
Royal Enfield Himalayan 450: The Adventure Touring Beast Raising the Bar in Its Segment
IPL 2025: KKR की जीत के बाद अनुकूल रॉय ने कहा- सीनियर खिलाड़ियों से मिली भरपूर मदद
Pension बड़ी खुशखबरी अक्टूबर महीने की विधवा दिव्यांग वृद्धावस्था पेंशन 4500 रुपए जारी हो गए 〥