Bhopal , 18 अक्टूबर . Madhya Pradesh के नीमच जिले के लगभग साढ़े तीन सौ परिवारों के लिए खुशियां लेकर आया, क्योंकि इन परिवारों को अपने सपनों के घरों की चाबी मिल गई. राज्य के Chief Minister मोहन यादव ने इन परिवारों को गृह प्रवेश कराते हुए कहा कि अपना घर हर किसी का सपना होता है. अपने घर की खुशी से बढ़कर और कुछ नहीं होता.
उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi ने देश के 4 करोड़ से अधिक लोगों को उनका मकान बनाकर दिया है. Prime Minister का खुद का कोई घर नहीं है, लेकिन देश के सभी नागरिकों को मकान देना उन्होंने अपना लक्ष्य तय किया है.
Chief Minister ने कहा कि आज नीमच के 348 परिवार अपने सालों पुराने सपने को हकीकत में बदलते देख रहे हैं. यह दिवाली उनके जीवन की सबसे सुंदर दीपावली बनकर आई है, क्योंकि इस बार सभी अपने घर में दिवाली मनाएंगे.
Chief Minister यादव ने कहा कि Prime Minister मोदी कहते हैं कि जब गरीब का घर रोशन होता है, तभी देश में सच्ची दीपावली होती है. आज Madhya Pradesh इसी दिशा में आगे बढ़ रहा है. लक्ष्मी-गणेश की कृपा से Madhya Pradesh जन-कल्याण और विकास की दीपावली मना रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी नीयत साफ है, हमारी नीतियां गरीबों को सशक्त करने की हैं, एक दौर वो भी था जब गरीबों के नाम पर योजनाएं तो बनती थीं, लेकिन उनका लाभ कई पुश्तों के बाद भी गरीब को नहीं मिल पाता था.
उन्होंने कहा कि Prime Minister आवास योजना के माध्यम से हितग्राहियों को छत ही नहीं, स्वाभिमान और सुरक्षा दोनों मिली है. Prime Minister आवास योजना (शहरी) 2.0 योजना के तहत हम 10 लाख आवास बनाएंगे. हम इसी दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. पीएम आवास योजना (शहरी) के क्रियान्वयन में Madhya Pradesh को बेस्ट परफार्मिंग स्टेट अवॉर्ड की श्रेणी में दूसरा स्थान मिला है. नीमच तो हमेशा से ही इस मामले में अव्वल रहा है.
Chief Minister यादव ने कहा कि यहां चमचमाती सड़कें, व्यवस्थित नालियां, ओवरहेड टैंक और सीवरेज पंपिंग स्टेशन की व्यवस्था की गई है. स्ट्रीट लाइट, सुरक्षा के लिए गेट और बाउंड्री वॉल बनाई गई हैं. बच्चों के खेलने के लिए पार्क की स्थापना की गई है. कैंपस में हेल्थ केयर सेंटर (प्राथमिक उपचार केंद्र), बस स्टॉप और फायर सुविधा भी है. यहां स्कूल बनाने के लिए भूमि भी आरक्षित की गई है. यानी हर जरूरत का पूरा ध्यान रखा गया है. यह समेकित परियोजना एक सच्चे मायनों में सम्मानजनक जीवन और बेहतर भविष्य की नींव रखती है.
–
एसएनपी/डीकेपी
You may also like
झारखंड में धनतेरस पर हुआ 2000 करोड रुपये का कारोबार
102 साल के बुजुर्ग ने गाजे-बाजे से निकाली अनोखी बारात` कहा- थारा फूफा अभी जिंदा है..
शादी के डेढ़ साल बाद पति का सच आया सामने` पत्नी के उड़े होश बोलीः मेरा तो बेटा भी
प्रेमिका की शादी में कुल्हाड़ी लेकर पहुंचे प्रेमी ने कर` दिया ऐसा कांड, हैरान रह गया हर कोई
हुंकार महारैली में ईसाइयों ने सरना समाज के लोगों से की बदसलूकी : निशा