पर्थ, 19 अक्टूबर . India ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारिश से बाधित पहले वनडे मैच में 26 ओवर में 9 विकेट खोकर 136 रन बनाए. पर्थ में जारी इस मुकाबले में बारिश के चलते 24-24 ओवरों की कटौती की गई है. डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 26 ओवरों में 131 रन का लक्ष्य दिया गया है.
टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम इंडिया को 13 के स्कोर पर रोहित शर्मा (8) के रूप में बड़ा झटका लगा. रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना 500वां मैच खेल रहे हैं.
इसके बाद फैंस को लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले विराट कोहली से खासा उम्मीदें थीं, लेकिन कोहली टीम के खाते में कोई रन नहीं जोड़ सके. वहीं, कप्तान शुभमन गिल भी महज 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
बारिश के चलते मुकाबले में बार-बार रुकावट आई. टीम इंडिया 45 के स्कोर तक अपने चार विकेट गंवा चुकी थी. यहां से अक्षर पटेल ने केएल राहुल के साथ पांचवें विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की.
अक्षर पटेल 38 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुए, जबकि केएल राहुल ने 38 रन टीम के खाते में जोड़े. इनके अलावा, डेब्यूटेंट नीतीश रेड्डी ने 19 रन की नाबाद पारी खेली.
मेजबान टीम की ओर से जोश हेजलवुड, मिचेल ओवन और मैथ्यू कुहनेमैन ने दो-दो विकेट लिए. मिचेल स्टार्क और नाथन एलिस ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. दोनों टीमें सीरीज के इस शुरुआती मुकाबले को जीतकर 1-0 से बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरी हैं.
India और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा, जिसके बाद दोनों टीमें 25 अक्टूबर को सिडनी में सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेलेंगी.
इसके बाद India और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 29 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच पांच टी20 मुकाबलों की सीरीज में आमने-सामने होंगी.
–
आरएसजी/एएस
You may also like
15 साल छोटे भांजे के प्यार में 2 बच्चों की मां, पुलिस के सामने किया ऐसा काम, पूरे थाने के फूल गए हाथ-पांव…
बच्चों की मुस्कान ही दिल्ली की असली रोशनी है : रेखा गुप्ता
श्रमिकों के साथ मंत्री कपिल मिश्रा ने मनाई दिवाली, बोले -आस्था और उत्सव पर अब रोक नहीं
ओवैसी की पार्टी ने सीमांचल में उतारे 25 उम्मीदवार, पिछली बार AIMIM ने बिगाड़ा था तेजस्वी यादव का खेल…
पुणे के शनिवारवाड़ा में सामूहिक नमाज़ पर विवाद, प्रशासन से कार्रवाई की मांग