अमरेली, 13 मई . गुजरात के अमरेली में मौलाना मोहम्मद फजल अब्दुल अजीज शेख के मदरसे पर बड़ी कार्रवाई की गई है. प्रशासन ने मौलाना के मदरसे पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया है.
मामला अमरेली के धारी इलाके में स्थित हीमखडिपारा क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि मोहम्मद फजल अब्दुल अजीज शेख द्वारा संचालित मदरसे की जगह को सरकार ने लाभार्थियों को आवंटित किया था. उसी प्लॉट पर यह मदरसा खड़ा किया गया था.
हाल ही में पुलिस जांच में मौलाना के व्हाट्सएप में “पाकिस्तान” से जुड़े कई व्हाट्सएप ग्रुप्स पाए गए थे. संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए एसपी और कलेक्टर की अलग-अलग टीमें मदरसे की जांच कर रही थीं. इसके बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मदरसे को ध्वस्त कर दिया.
डिप्टी एसपी पीआर राठौड़ ने बताया कि धारी में एक मदरसा संचालित था और जांच के दौरान मौलाना द्वारा मदरसे से संबंधित दस्तावेज नहीं दिखाए दिए, जिससे यह साबित हो सके कि ये मदरसा उनका था. इसके बाद प्रशासन ने मदरसे को गिराने के लिए आदेश पारित किया और अब मदरसे को गिराने की कार्रवाई जारी है.
उन्होंने कहा कि मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और इलाके में लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है. अगर ऐसी परिस्थिति बनती है तो हम कड़ी कार्रवाई करेंगे.
प्रांतीय अधिकारी हर्षवर्धन सिंह जडेजा ने बताया कि धारी में जिस जगह मदरसा संचालित था, वो जगह गरीब लाभार्थियों को आवंटित की गई थी. जांच के बाद मदरसे को गिराने की कार्रवाई की गई है.
यह कार्रवाई ऐसे समय में की जा रही है जब सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल है. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई की है. इसके जवाब में पाकिस्तान ने भारत में सैन्य और नागरिक ठिकानों पर हमले किए जिसको भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने बहुत हद तक नाकाम कर दिया. फिलहाल दोनों देशों में संघर्ष विराम है.
–
एफएम/एएस
You may also like
पंजाब में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 21 हुई, विपक्ष ने सीएम भगवंत मान से इस्तीफे की कि मांग
मुंद्रा ड्रग्स भंडाफोड़: 21,000 करोड़ के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने व्यवसायी को नहीं दी राहत, जमानत याचिका खारिज
ईमेल से बम की दहशत: क्या यह कोरी अफवाह है या वास्तविक खतरा? एजेंसियां सतर्क
साढ़ेसाती का हुआ अंत 13 मई से इन 3 राशियों शुरू होंगे अच्छे दिन, सच होगा हर सपना
'ऑपरेशन सिंदूर' के गुमनाम जांबाज: वायुसेना ने साझा कीं शौर्य गाथा कहती तस्वीरें