Lucknow, 8 नवंबर . उत्तर प्रदेश के उप Chief Minister ब्रजेश पाठक ने कहा कि मरीजों की जिंदगी बचाने में डॉक्टरों की तरह नर्सों की भूमिका भी अहम है. डॉक्टरों से ज्यादा नर्स मरीज की निगरानी करती हैं. वह दवा देने से लेकर ड्रेसिंग तक करती हैं. आईसीयू-वेंटिलेटर के मरीजों की सेवा में नर्सें 24 घंटे जुटी रहती हैं. आपकी मेहनत से ही विभाग आगे बढ़ रहा है.
उन्होंने कहा कि नर्सों की गृह जनपद में तैनाती का प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है. नर्सों की इस मांग को जल्द पूरा करने का प्रयास करेंगे. उपChief Minister ब्रजेश पाठक ने Saturday को गांधी भवन में राजकीय नर्सेस संघ का 18वां द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन धूमधाम से मनाया.
ब्रजेश पाठक ने कहा कि मरीज आपकी सेवा से ही ठीक होते हैं. मरीजों को भगवान मानकर उनकी सेवा करें. नर्सिंग सेवा का पेशा है. इसकी गरिमा बनाए रखें. मेहनत और लगन से मरीजों की सेवा करें. अपने दायित्वों को ईमानदारी से निभाएं. उन्होंने कहा कि तनख्वाह भरण पोषण के लिए है. वेतन को और बेहतर करने की दिशा में Government लगातार काम कर रही है. अगर आपको अपने संस्थान या उच्च अधिकारियों से कोई समस्या है तो हमारे पास आ सकते हैं. समस्याओं का समाधान होगा.
डिप्टी सीएम ने कहा कि नर्सेस संघ लंबे समय से नर्सों के गृह जनपद में तैनाती की मांग कर रहा है. Government इस मांग को लेकर काफी गंभीर है. इस संबंध में महानिदेशक को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस संबंध में प्रस्ताव तैयार करें. Government द्वारा मांग को पूरा करने की दिशा में काम किया जाएगा. इससे नर्सों को काम करने में आसानी होगी. काम की गुणवत्ता में भी सुधार होगा.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 से पूर्व महानिदेशालय व अस्पतालों में रिक्त उच्च पदों को पदोन्नति से भरा जाएगा. इसके अलावा अन्य भत्तों का लाभ दिलाने का प्रयास भी Government करेगी.
–
विकेटी/डीकेपी
You may also like

जीरो बैलेंस में भी कर पाएंगे कॉल और मैसेज, ये खास फीचर आएगा काम

प्रमोद भगत ने जापान पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल में जीते तीन स्वर्ण पदक

Trump Tariff Dividend: टैरिफ विरोधियों को ट्रंप की गाली...1.8 लाख जेब में पहुंचाने वाला प्लान, 'साइड इफेक्ट' झेलेगा भारत?

IPL 2026 से पहले RCB ने लिया बड़ा फैसला, भारतीयों पर नही रहा फ्रेंचाइजी को भरोसा, इस विदेशी दिग्गज को सौंपी टीम की कमान

रक्तदान महादान है इससे बड़ा पुण्य कार्य नहीं हो सकता है : डॉ अरुण सक्सेना




