Aadhaar Card Address Change: क्या आपने हाल ही में अपना निवास स्थान बदला है? अगर हां, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. आधार कार्ड भारत का सबसे महत्वपूर्ण पहचान पत्र बन चुका है, जो सरकारी सेवाओं, बैंकिंग, टेलीकॉम समेत कई जरूरी कामों में इस्तेमाल होता है. चूंकि आधार आपके मोबाइल नंबर, पैन और अन्य वित्तीय सेवाओं से लिंक है, ऐसे में इसकी जानकारी का सही और अपडेटेड रहना बेहद आवश्यक है.
अगर आपने हाल ही में नया घर या पता बदला है, तो आप अपना आधार एड्रेस ऑनलाइन बदल सकते हैं. इसके लिए आपको किसी आधार सेवा केंद्र जाने की जरूरत नहीं है. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने इसकी सुविधा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है.
आधार कार्ड में एड्रेस ऑनलाइन कैसे बदलें?UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
“My Aadhaar” सेक्शन में जाकर “Update Your Aadhaar” पर क्लिक करें.
“Update Aadhaar Online” चुनें और अपने आधार नंबर व रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए OTP से लॉगिन करें.
“Address Update” ऑप्शन चुनें.
नया पता सही-सही दर्ज करें.
नया एड्रेस प्रूफ (जैसे बिजली बिल, लीज एग्रीमेंट, बैंक स्टेटमेंट आदि) अपलोड करें.
सारी जानकारी जांचकर रिक्वेस्ट सबमिट करें.
-
बिजली या पानी का बिल (3 महीने से पुराना नहीं)
-
प्रॉपर्टी टैक्स रसीद
-
पासपोर्ट
-
बैंक पासबुक/स्टेटमेंट
-
राशन कार्ड
-
रेंट एग्रीमेंट (मकान मालिक के हस्ताक्षर के साथ)
-
ड्राइविंग लाइसेंस
-
वोटर आईडी कार्ड
ऑनलाइन रिक्वेस्ट सबमिट करने के बाद UIDAI आपके डॉक्यूमेंट्स और जानकारी को वेरीफाई करता है. यह प्रक्रिया आमतौर पर 7 से 10 कार्यदिवसों में पूरी हो जाती है. सबमिट करते ही आपको URN (Update Request Number) मिल जाएगा, जिससे आप स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं. रिक्वेस्ट अप्रूव होने के बाद आप नया e-Aadhaar UIDAI पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं.
You may also like
iPhone 17 का इंतजार खत्म! सितंबर में Samsung और Oppo भी देंगे सरप्राइज लॉन्च
जालोर में सड़क पार कर रही वृद्धा को बस ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत
जालोर में जवाई समेत 3 नदियों में पानी की जोरदार आवक: बाकली बांध हुआ ओवरफ्लो, आज भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
डीएसटी की सूचना : मोगड़ा में पकड़ा गया डीजल चोरी के आरोप में टैंकर चालक
बेटे के सामने मां की मौत : सडक़ पार कर रही महिला की बालवाहिनी के चपेट में आने से मौत