Next Story
Newszop

Bigg Boss 19 में हाई वोल्टेज ड्रामा: गौरव के हाथों में फरहाना की किस्मत, घरवालों की राशन पर संकट

Send Push

Bigg Boss 19 के घर में हर दिन नया ट्विस्ट और जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है, घरवालों के बीच टकराव और बहसें और तेज होती जा रही हैं. हाल ही में कुणिका सदानंद घर की पहली कप्तान बनी थीं, लेकिन अब सभी की नजरें गौरव खन्ना पर टिकी हैं. बिग बॉस ने गौरव को ऐसी मुश्किल में डाल दिया है, जिससे निकलना उनके लिए आसान नहीं होगा.

फरहाना की वापसी, फैसला गौरव के हाथों में!

याद कीजिए, फरहाना खान को सिर्फ 24 घंटे के अंदर बिग बॉस 19 से बाहर कर दिया गया था. अब वह एक बड़े ट्विस्ट के साथ शो में वापसी करने जा रही हैं, लेकिन उनकी किस्मत का फैसला अब गौरव खन्ना के हाथों में है. बिग बॉस ने गौरव के सामने चौंकाने वाली शर्त रखी है – या तो वह फरहाना को वापस लाएं या फिर पूरे घर के लिए राशन का आधा हिस्सा चुनें.

ऐप रूम में बड़ा खुलासा

दरअसल, सीक्रेट रूम में रहते हुए फरहाना को बिग बॉस ने कुछ खास शक्तियां दी थीं. इन शक्तियों का इस्तेमाल कर उन्होंने बसीर अली को कप्तानी टास्क से बाहर कर दिया. अब शो में एक नया ऐप रूम शुरू होने जा रहा है, जिसमें कंटेस्टेंट्स को उनके बारे में पॉजिटिव और नेगेटिव ट्रेंड्स दिखाए जाएंगे. इसी दौरान फरहाना ने गौरव को चुना, और बिग बॉस ने गौरव के सामने बड़ा फैसला लेने की चुनौती रख दी.

क्या गौरव चुनेंगे फरहाना या राशन?

बिग बॉस ने गौरव से कहा कि अगर वह फरहाना की वापसी चाहते हैं तो पूरे घर का राशन आधा हो जाएगा. अगर वह फुल राशन चुनते हैं, तो फरहाना की शो में वापसी की संभावना खत्म हो जाएगी. ऐसे में गौरव का फैसला पूरे घर के माहौल को बदल सकता है. घर में पहले ही खाने को लेकर बहस चल रही है, ऐसे में गौरव का फैसला बाकी घरवालों को उनके खिलाफ कर सकता है.

Loving Newspoint? Download the app now