New Delhi, 21 अक्टूबर . अमेरिकी ग्रैंडमास्टर डैनियल नारोदित्स्की ने महज 29 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानंद ने नारोदित्स्की के निधन पर दुख जताया है.
आर. प्रज्ञानंद ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर डैनियल नारोदित्स्की के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, “मुझे दान्या के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. जब भी मैं चेसडॉटकॉम पर लॉग इन करता, मुझे उनका चैलेंज दिखाई देता था. यह विश्वास करना मुश्किल है कि मैं इसे अब और नहीं देख पाऊंगा. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना.”
नारोदित्स्की इस सप्ताह की शुरुआत में कैलिफोर्निया स्थित अपने सैन जोस स्थित आवास पर मृत पाए गए थे. उनके परिवार ने इसकी जानकारी दी है.
मार्का की एक रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने अभी तक मौत का आधिकारिक कारण नहीं बताया है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स में मौत की परिस्थितियों को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
नारोदित्स्की ने साल 2007 में फिडे मास्टर का खिताब हासिल किया था. उन्होंने विश्व युवा शतरंज चैंपियनशिप के अंडर-12 वर्ग में जीत हासिल की थी.
इसके बाद साल 2010 के यूएस ओपन में संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया. वह साल 2011 में अंतरराष्ट्रीय मास्टर बने. उन्होंने साल 2013 में यूएस जूनियर चैंपियनशिप जीती. उसी वर्ष नारोदित्स्की ने ग्रैंडमास्टर का खिताब हासिल किया था. नारोदित्स्की की मई 2017 में सर्वोच्च फिडे क्लासिकल रेटिंग 2647 थी.
नारोदित्स्की शतरंज पर कई किताबें लिख चुके हैं, जिनमें से पहली “मास्टरिंग पोजिशनल चेस” थी. इस किताब को नारोदित्स्की ने 10 वर्ष की उम्र में लिखना शुरू किया था. जब वह महज 14 साल के थे, तो बुक को पब्लिश किया गया.
नारोदित्स्की अक्सर प्रमुख शतरंज आयोजनों, खासकर चेसडॉटकॉम पर बतौर कमेंटेटर नजर आते थे. नारोदित्स्की ने ट्विच और यूट्यूब चैनल भी चलाए. उनके यूट्यूब चैनल पर करीब 5 लाख सब्सक्राइबर हैं, जबकि उनकी ट्विच स्ट्रीम ने 340,000 फॉलोअर्स बटोरे.
–
आरएसजी/एएस
You may also like
फतेहपुर में भीषण हादसा: खागा की कार्यपालक पदाधिकारी की कार को DCM ने मारी टक्कर, हालत नाजुक
Election Commission Issues Notice To 1000 BLOs In Bengal : चुनाव आयोग ने बंगाल में 1000 बीएलओ को जारी किया कारण बताओ नोटिस, SIR से जुड़ा है मामला
क्या कॉफी सच में आपका मूड बेहतर कर सकती है? जानें क्या कहती है रिसर्च!
मलाइका अरोड़ा की सफलता की कहानी और नेट वर्थ
स्मोक एलर्जी और सर्दी-जुकाम में फर्क समझिए, इलाज होगा आसान –