New Delhi, 13 अक्टूबर . पंजाब के Chief Minister भगवंत सिंह मान ने Monday को अमृतसर जिले के अजनाला क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित परिवारों को ‘मिशन चढ़दीकला’ के तहत राहत राशि वितरित की. इस पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब Government की तारीफ की.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में भगवंत मान की Government ने एक और ऐतिहासिक काम कर दिखाया है. पंजाब में बाढ़ प्रभावित परिवारों और किसानों को आज तक का सबसे जल्दी मुआवजा दिया गया है. सिर्फ 30 दिन के अंदर ही 20 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा किसानों के खाते में आना शुरू हो गया है. ये सिर्फ अच्छी नीयत वाली एक ईमानदार Government ही कर सकती थी. हमने इसे कर दिखाया.
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने एक्स पर लिखा कि पंजाब के किसानों को सबसे कम समय में सबसे अधिक मुआवजा दिया गया. Chief Minister भगवंत मान ने बाढ़ पीड़ित किसानों को एक महीने के अंदर ही 20 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा राशि के चेक सौंपे. Chief Minister भगवंत मान ने किसानों से वादा किया था कि वे उन्हें देश का सबसे अधिक मुआवजा सबसे कम समय में देंगे. आज उन्होंने किसानों से किया अपना वादा पूरा किया.
Monday को सीएम भगवंत मान ने कहा कि 11 सितंबर को प्रेस वार्ता में वादा किया था कि 45 दिन में गिरदावरी करके मुआवजा राशि दी जाएगी, लेकिन आज 32 दिन ही हुए हैं कि हम मुआवजा राशि के चेक सौंप रहे हैं, जबकि पिछली Governmentों में भी बाढ़ आई है, लेकिन तब किसानों को 25 से 37 रुपए के चेक दिए गए, वह भी 1.5 साल बाद. खुद को किसानों का हितैषी बताने वाले नेता किसानों के साथ ऐसा भद्दा मजाक करते थे.
सीएम भगवंत ने कहा कि मैं खुद एक किसान परिवार से हूं. हमारी खुद की जमीन पहले डूबती रही है. हमारी भी गिरदावरी होती थी. पटवारी आता था और किसी रसूखदार के घर बैठकर महफिल जमती थी. जिस-जिस का नाम बताया जाता था, उसी के नाम पटवारी लिख देता था. आज हम सिर्फ 30 दिन के अंदर 631 लाभार्थियों को मुआवजा देने आए हैं. हर किसी के नुकसान का आकलन करके मुआवजा दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि आज 5.70 करोड़ रुपए मुआवजा सिर्फ 52 गांवों को दिया जा रहा है, जिसमें 3.84 करोड़ रुपए घरों का मुआवजा है. 1.16 करोड़ रुपए फसलों का मुआवजा है और 73 लाख रुपए से ज्यादा मुआवजा पशुओं के नुकसान का दिया गया है. आज शुरुआत हो गई है. एक-एक बाढ़ प्रभावित के घर जाकर उसके नुकसान का आकलन कर करके मुआवजा दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टी वाले मुझे गाली देते हैं क्योंकि मैंने बिना रिश्वत पंजाब के बच्चों को नौकरियां दीं और एक अच्छा माहौल बनाया. वे कहते हैं कि “ये तो गलत आदत लगा रहा है, हमारा काम कैसे चलेगा?”
–
एमएस/वीसी
You may also like
जिले में फर्जी सिम कार्ड का अवैध कारोबार, चार आरोपित गिरफ्तार
झारखंड के सात जिलों में पिछड़ों की अनदेखी बर्दाश्त योग्य नहीं : अरूण
रांची में ज्वेलरी शॉप में ठगी का प्रयास विफल, अंतरराज्यीय ठग गिरफ्तार
हिंडालको की पहल पर जनजातियों को पेयजल की समस्या से मिली निजात
नि:संतान महिला 10 महीने से कोमा में थी,` आंख खुली तो गोद में मिला उसका पैदा किया बच्चा