चटगांव, 29 अक्टूबर . वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 का लक्ष्य दिया है.
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. ओपनर ब्रेंडन किंग महज 1 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरे विकेट के लिए एलिक अथांजे और शाई होप ने 105 रन की साझेदारी की. दोनों ने अर्धशतक लगाए. अथांजे 33 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान होप ने भी अर्धशतक लगाया. होप 36 गेंद पर 3 छक्के और 3 चौकों की मदद से 55 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज का मध्यक्रम और निचला क्रम पूरी तरह बिखर गया.
होप जब चौथे विकेट के रूप में आउट हुए वेस्टइंडीज का स्कोर 12.5 ओवर में 112 रन था. बाद की 43 गेंदों पर सिर्फ 37 रन बन सके और टीम ने 5 विकेट गंवाए. रोस्टन चेज ने 17 और रोमारियो शेफर्ड ने 13 रन बनाए. वेस्टइंडीज ने अनुमानित स्कोर से कम-से-कम तीस रन कम बनाए हैं.
बांग्लादेश के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने घातक गेंदबाजी की. रहमान ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए. नसूम अहमद ने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 और रिशाद हुसैन ने 3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए. तस्किन अहमद ने 1 विकेट लिया.
बांग्लादेश को पहले टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में 150 के लक्ष्य को हासिल कर बांग्लादेश इस मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में वापसी कर सकती है. अगर बांग्लादेश जीतती है, तो आखिरी मुकाबला फाइनल होगा, जो टीम जीतेगी, वो सीरीज की विजेता होगी.
–
पीएके
You may also like

मुंबई एयरपोर्ट पर ड्रग तस्करी का बड़ा खुलासा : 4 दिनों में 12 किलो हाइड्रोपोनिक वीड जब्त, 6 गिरफ्तार

Fed Rate Decision: फेड रिजर्व ने फिर घटाईं ब्याज दरें, सोने की बढ़ सकती है रफ्तार, क्या शेयर मार्केट में भी आएगी तेजी?

छत्तीसगढ़ के नवीन विधानसभा भवन का लोकार्पण : सीएम विष्णु देव साय को डॉ. रमन सिंह ने दिया आमंत्रण

थाईलैंड में पकड़े गए 600 भारतीयों की वापसी के लिए भारत भेजेगा विमान! विदेश मंत्रालय बोला- सत्यापन का काम जारी

Digital Arrest: 72 घंटे डिजिटल अरेस्ट कर बैंककर्मी दंपती से ठग लिए 5050900 रुपये! 2 गिरफ्तार




