Mumbai , 1 अगस्त . जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा अभिनीत फिल्म ‘होमबाउंड’ का शानदार प्रीमियर प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. अब इसे मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव ‘आईएफएफएम’ 2025 की क्लोजिंग फिल्म के तौर पर चुना गया है.
फिल्म के निर्देशक विशाल घेवाण ने कहा, “‘आईएफएफएम’ हमेशा से शानदार फिल्मों को ही बढ़ावा देता है, मुझे खुशी है कि ‘होमबाउंड’ को इस फिल्म फेस्टिवल की आखिरी फिल्म के तौर पर चुना गया है.
करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, और सोमेन मिश्रा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं, इसके को-प्रोड्यूसर मारीक डिसूजा और मेलिटा टॉस्कन डु प्लांटियर हैं, और खास बात है कि मार्टिन स्कॉर्सेसी इस फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं.
निर्माता करण जौहर ने कहा, “‘होमबाउंड’ की कहानी असल में सपनों, पहचान और बदलाव के साथ आने वाले दर्द को दिखाती है.
करण ने फिल्म के निर्देशक की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत ही खूबसूरत और दिल को छू जाने वाली फिल्म बनाई है.
उन्होंने यह भी कहा, “मुझे बहुत गर्व है कि धर्मा प्रोडक्शंस इस फिल्म के साथ खड़ा है. साथ ही, फिल्म को ‘आईएफएफएम’ क्लोजिंग फिल्म के तौर पर चुना गया है, जो बोल्ड कहानियों को मंच देता है, जो फिल्म के सफर में एक बड़ी उपलब्धि है.
यह फिल्म उत्तर भारत के दो बचपन के दोस्तों की कहानी है जो मिलकर पुलिस अफसर बनना चाहते हैं ताकि अपने जीवन की मुश्किल जिंदगी और हालात से निकल सकें. लेकिन जैसे-जैसे उनका सपना पूरा होने लगता है, उनकी दोस्ती में दरार आने लगती है.
आईएफएफएम 2025 की डायरेक्टर मितु भौमिक लैंक ने कहा, “मुझे गर्व है कि ‘होमबाउड’ को आईएफएफएम 2025 के आखिरी दिन दिखाया जाएगा. नीरज घेवाण की कहानियों में हमेशा सच्चाई और संवेदना होती है. इस फिल्म में ईशान, विशाल और जान्हवी ने शानदार अभिनय किया है और मुझे विश्वास है, यह फिल्म दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ने वाली है. आईएफएफएम को खुशी है कि वह इस बेहतरीन फिल्म को ऑस्ट्रेलिया के दर्शकों के सामने पेश कर रही हैं.”
आईएफएफएम 2025 का आयोजन 14 अगस्त से लेकर 24 अगस्त तक चलेगा.
हाल ही में यह भी घोषणा की गई कि फिल्ममेकर अश्विनी अय्यर तिवारी और शूजित सरकार को आईएफएफएम 2025 के शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता के लिए जूरी (निर्णायक मंडल) बनाया गया है.
–
एनएस/
The post करण जौहर की ‘होमबाउंड’ को आईएफएफएम 2025 में मिला खास मुकाम appeared first on indias news.
You may also like
PM मोदी के बाद कौन बनेगाˈ प्रधानमंत्री? ज्योतिष के अनुसार इन 3 नेताओं की किस्मत चमक रही है
10 की उम्र में छोड़ा घर।ˈ सड़कों पर बेचे गोलगप्पे। आज है टीम इंडिया का बेहतरीन खिलाडी
इन कारणों की वजह से पतिˈ नही बनाना चाहते है सम्बन्ध, जब पति नज़दीकियों से कतराने लगें तो इन संकेतों को न करें नज़रअंदाज़
सफेद दाढ़ी-मूंछ के बालों से परेशान?ˈ घर बैठे ऐसे करें काले, बिना डाई और केमिकल
सरकार की इस खास स्कीम केˈ तहत लड़कियों को मिलते हैं सीधे ₹36,000 — जानिए पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज