Mumbai , 15 सितंबर . Actress अनन्या पांडे इन दिनों मालदीव में अपनी छुट्टियों का भरपूर आनंद ले रही हैं. इस खूबसूरत द्वीप की सैर के साथ-साथ उन्होंने व्लॉगिंग की दुनिया में भी कदम रख दिया है.
अनन्या ने अपने प्रशंसकों को मालदीव की मनोरम सुंदरता और अपनी मजेदार गतिविधियों की झलक दिखाने के लिए इंस्टाग्राम पर एक मोंटाज वीडियो साझा किया है.
अनन्या ने व्लॉग पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “मेरा पहला व्लॉग बनाने की कोशिश, लेकिन मैंने मालदीव में सबसे शानदार पल बिताए.”
इस वीडियो में उन्होंने अपनी सुबह की शुरुआत से लेकर दिनभर की गतिविधियों को बखूबी कैद किया है. वीडियो में अनन्या कभी साइकिल चलाती नजर आती हैं, तो कभी स्काईडाइविंग के रोमांच का आनंद लेती दिखती हैं. इसके अलावा, वह जिम में पसीना बहातीं, पूल के किनारे किताब पढ़तीं, समुद्री जीवों के बीच मसाज का लुत्फ उठातीं और मालदीव के रंग-बिरंगे सूर्यास्त का दीदार करती दिखीं.
उनके इस व्लॉग ने प्रशंसकों को उनकी जिंदादिली और बेफिक्र अंदाज की एक नई झलक दी है. मालदीव की नीली लहरों, हरे-भरे नजारों और शांत वातावरण ने उनके व्लॉग को और भी आकर्षक बनाया.
social media पर उनके इस व्लॉग को ढेरों तारीफें मिल रही हैं. कई यूजर्स उनके कमेंट सेक्शन में तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Actress के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह जल्द ही आगामी फिल्म ‘चांद मेरा दिल’ में लक्ष्य लालवानी के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. यह एक लव स्टोरी है, जिसका निर्देशन विवेके सोनी ने किया है.
वहीं, दूसरी ओर वह फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है.
इस फिल्म में जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज होगी. इस बात की जानकारी कार्तिक आर्यन ने खुद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी थी.
–
एनएस/डीएससी
You may also like
उदयपुर में आज 7 अक्टूबर को कई क्षेत्रों में निर्धारित बिजली कटौती, जानें कहाँ-कहाँ रहेगा असर
अपार्टमेंट के बेसमेंट में हुआ धमाका, फर्श में आई दरार, दिल्ली के द्वारका में दिल दहलाने वाला हादसा
संबंध बनाए, मर्डर किया, फिर घर में ही दफना दी गर्लफ्रेंड की लाश… उसी पर खटिया डाल सोता रहा बॉयफ्रेंड, ऐसे खुली पोल
फोटोग्राफर ने दूल्हे के सामने ही डिलीट` कर दी शादी की सारी तस्वीरें, आप भी न करें यह भूल
GST 2.0: सिर्फ 9 दिन में बिक गईं 2500 मर्सिडीज-बेंज, सितंबर में कंपनी ने कार बिक्री का बनाया रेकॉर्ड, अक्टूबर में भी होगा धमाका