अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि वह भारत की कार्रवाई के जवाब में किसी भी तरह के हमले की सोचने की गलती न करे। उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान भारत से युद्ध की हिमाकत न करे। साथ ही उन्होंने भारत की कार्रवाई को आतंक के खिलाफ वैध ठहराते हुए कहा कि भारत को अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए जवाबी कदम उठाने का पूरा अधिकार है।
पाकिस्तान को संयम बरतने की सलाह
जहां पाकिस्तान की ओर से इस स्ट्राइक के जवाब में प्रतिक्रिया देने की बात हो रही थी, वहीं अमेरिकी विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के एनएसए से बात कर संयम बरतने की अपील की। अमेरिका ने साफ शब्दों में कहा कि भारत की ओर से की गई स्ट्राइक के बाद कोई जवाबी हमला न किया जाए।
इस कार्रवाई के बाद मार्को रूबियो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (एक्स) पर पोस्ट कर कहा, "मैं भारत और पाकिस्तान के बीच उत्पन्न हुए हालात पर नजर बनाए हुए हूं। मेरी उम्मीद है कि दोनों देशों के नेता मिलकर शांति और स्थायित्व की दिशा में आगे बढ़ेंगे।"
भारत ने लिया पाकिस्तान से बदला
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान के आतंकियों ने हमला कर निहत्थे टूरिस्टों की हत्या कर दी थी। इस हमले में कई परिवार उजड़ गए और कुल 26 लोगों की जान गई। इस दर्दनाक घटना के बाद भारत ने 7 मई की रात पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया। इस मिशन में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में छिपे आतंकवादियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।
हमले के बाद भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री से बातचीत कर उन्हें ऑपरेशन की पूरी जानकारी दी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "भारत और पाकिस्तान लंबे समय से तनाव में हैं, लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि यह स्थिति जल्द ही शांत होगी।"
You may also like
पाकिस्तान के टुकड़े-टुकड़े होने का वक्त आ गया : मुख्तार अब्बास नकवी
8 मई से इन राशियों पर बरसेगा धन, क्या आपकी राशि है लिस्ट में?
क्या मशरूम खाने से यूरिक एसिड बढ़ता है? जानें इसके प्रभाव
एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान में हाई अलर्ट, जोधपुर-किशनगढ़ एयरपोर्ट 10 मई तक बंद
शेर को पालतू बनाने का खतरनाक परिणाम: परिवार की दुखद कहानी