लाइव हिंदी खबर :- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर आज सुबह दो दिन के भारत दौरे पर मुम्बई पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला भारत का दौरा है। उनके साथ 100 से अधिक सदस्य वाला व्यापारी प्रतिनिधिमंडल (डिलीगेशन) आया है। जिसमें आईटी, ऑटोमोबाइल, संस्कृति और अन्य क्षेत्रों से जुड़े प्रमुख कारोबारी शामिल हैं।
यह दौरा हाल ही में साइन किए गए भारत ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते के बाद हो रहा है। इस समझौते का मकसद दोनों देशों के बीच व्यापार को 2030 तक दोगुना कर 120 अरब डॉलर तक पहुंचाना है। 9 अक्टूबर को मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कीर स्टार्मर की मुलाकात होगी। दोनों ही देशों के नेता विजन 2030 के तहत साझेदारी के नए आयामों पर चर्चा करेंगे।
स्टार्मर आज कूपरेज ग्राउंड में फुटबॉल कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं। साथ ही यशराज स्टूडियो का दौरा और कई प्रमुख भारतीय उद्योगपतियों से मुलाकात भी करेंगे। शाम को विदेश मंत्री जयशंकर भी उनसे मुलाकात करेंगे। मुंबई आने से पहले स्टार्मर ने विमान में यात्रियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह कोई साधारण उड़ान नहीं है।
बल्कि ब्रिटेन का अब तक का सबसे बड़ा व्यापारिक मिशन है, जो भारत के साथ नए व्यापारिक रिश्तों को मजबूत करने के लिए निकला है। उन्होंने इस क्षण का वीडियो भी इंस्टाग्राम पर साझा किया और कहा कि वे भारत के साथ नए FTA के तहत सभी संभावनाओं को तलाशने के लिए उत्सव हैं।
You may also like
11 चौके 4 छक्के और 94 रन! Richa Ghosh ने SA-W के खिलाफ सेंचुरी से चूककर भी रचा इतिहास, एक साथ तोड़ कई महारिकॉर्ड
अपने इस अंग में खीरे डाल कर बेच` रहा था लड़का देखते ही हो जाएगी उल्टी देखकर सबके उड़ गए होश
गाजीपुर इलाके में बाइक सवारों ने धक्का मारकर छीना आईफोन चार दिन बाद लिखा गया मुकदमा
'सीजफायर से डरते हैं पुतिन', यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताई रूस की रणनीति
सीएम धामी की वित्त मंत्री सीतारमण से मुलाकात, उत्तराखंड को मिले सहयोग के लिए जताया आभार