जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने गुडार वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान शुरू किया।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया। फिलहाल मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
आतंकी साजिश का मामला, NIA ने देश में 22 जगहों पर मारा छापाकश्मीर ज़ोन पुलिस ने ट्वीट किया, "विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, कुलगाम के गुड्डर जंगल में मुठभेड़ शुरू हो गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और CRPF की SOG काम पर हैं। आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी।" pic.twitter.com/Dm88DITCkl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2025
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने सोमवार को पांच राज्यों और जम्मू-कश्मीर में 22 ठिकानों पर छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई एक आतंकी साजिश से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में बारामूला, कुलगाम, अनंतनाग और पुलवामा जिलों में तलाशी जारी है।
गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने दूसरी बार पद की शपथ ली#WATCH | राष्ट्रीय जाँच एजेंसी एक आतंकी साजिश मामले में पाँच राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में 22 जगहों पर छापेमारी कर रही है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2025
(वीडियो ज़ंगम, बारामूला से है।) pic.twitter.com/UDhVgEeM3k
गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली ने पिछले सप्ताह हुए चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद रविवार को दूसरी बार पद की शपथ ली।
चुनाव आयोग ने अली की जीत की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने ‘‘भारी बहुमत’’ से चुनाव जीता है और उनकी ‘पीपुल्स प्रोग्रेसिव पार्टी’ ने संसद की 65 में से 36 सीट पर जीत हासिल की है।
उनकी यह जीत ऐसे वक्त में हुई है जब यह दक्षिण अमेरिकी देश अपतटीय तेल और गैस उत्पादन से अप्रत्याशित लाभ कमा रहा है। ब्राजील, वेनेजुएला और सूरीनाम के बीच स्थित गुयाना ने एक दशक पहले अपतटीय क्षेत्र में खोजे गए विशाल तेल भंडारों और खनिज संपदा के कारण अधिकाधिक ध्यान आकर्षित किया है।
अली को तेल संपदा का कुछ हिस्सा सामाजिक योजनाओं में लगाने के लिए सराहना मिली है।
हरिद्वार रेलवे ट्रैक पर बोल्डर गिरा, हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे खंड पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावितदिल्ली में यमुना खतरे के निशान से नीचे, कम हो रहा है पानी, लेकिन बीमारियों का खतरा#WATCH | हरिद्वार रेलवे ट्रैक पर बोल्डर गिरने से हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक बाधित हुआ। रेलवे के कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं। ट्रैक की बहाली का काम जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2025
(सोर्स: GRP पुलिस हरिद्वार) pic.twitter.com/SOmmLburhM
दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान 205.33 मीटर से नीचे पहुंच गई है। इससे नदी में पानी तेजी से कम हो रहा है। लेकिन बीमारियों का खतरा अभी भी बरकरार है।
You may also like
सड़क किनारे पड़े` थे प्लास्टिक के कई बैग, राहगीरों को दिखा कुछ ऐसा, फटाफट पुलिस को लगाया फोन, खुला बड़ा राज
सीपी राधाकृष्णन या बी सुदर्शन रेड्डी... उपराष्ट्रपति चुनाव में कौन मारेगा बाजी? जानें किसके पक्ष में नंबर गेम
Reels के प्रभाव: माता-पिता की नैतिकता पर सवाल
इंसान के शरीर` में माता आने के पीछे की सचाई, जानिए क्यों आती है माता
चमत्कारी दवा से` कम नहीं काली मिर्च-घी का मिश्रण सुबह खाली पेट खाएं तो मिलते हैं गजब के फायदे