कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का राजनीतिक लाभ उठाने का प्रयास कर रहे हैं और यह भी चाहते हैं कि भारत का पक्ष रखने के लिए सभी दलों के सांसद विदेश जाएं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सवाल किया कि यह दोहरा मापदंड क्यों हैं?
पहलगाम में आतंकवादी हमले के प्रत्युत्तर में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद आक्रामक राजनयिक अभियान के तहत वैश्विक स्तर पर भारत के पक्ष को मजबूती से रखने और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को बेनकाब करने के लिए सरकार अगले सप्ताह से विभिन्न देशों में कई बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजेगी।
जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘प्रधानमंत्री ने 25 मई को केवल एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है, ताकि ‘ऑपरेशन’ सिंदूर से राजनीतिक लाभ उठाया जा सके। लेकिन अब वे चाहते हैं कि पाकिस्तान से होने वाले आतंकवाद पर भारत का रुख स्पष्ट करने के लिए सभी दलों के सांसद विदेश जाएं।" उन्होंने सवाल किया, ‘‘राजनयिक पहल की सख्त जरूरत है, लेकिन यह दोहरे मापदंड क्यों?’’
You may also like
दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा के साथ नहीं दिखेंगे अरशद नदीम, नीरज बोले - हम दोस्त नहीं ..
कार्टून: ज़रा संभाल के
'जब देश मुश्किल में है, तब आप मनगढ़ंत कहानियां लेकर आए हैं', सुप्रीम कोर्ट ने क्यों की ये सख्त टिप्पणी?
दादा साहब फाल्के की बायोपिक के लिए आमिर खान और फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी ने की घोषणा, फैंस में उत्साह....
कौन थीं मेक्सिको की इन्फ्लुएंसर वेलेरिया मार्केज़, जिनकी टिकटॉक पर लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान हुई हत्या