Bar Council of India Exam 2025 Latest Update: कोर्टरूम में वकालत की प्रैक्टिस करने के लिए एलएलबी की डिग्री ले लेना काफी नहीं। 3 साल का LLB किया हो या 5 साल का एलएलएम... कानूनी तौर पर लॉ प्रैक्टिस करने के लिए एक परीक्षा पास करना जरूरी है। इस परीक्षा का नाम है ऑल इंडिया बार एग्जाम (AIBE)। बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) द्वारा एआईबीई परीक्षा आयोजित की जाती है। 2025 में एआईबीई का 20वां संस्करण होने वाला है। उम्मीदवार एआईबीई 20 नोटिफिकेशन और एग्जाम डेट का इंतजार कर रहे हैं। जानिए इसकी घोषणा कब तक हो सकती है?
AIBE Exam Fees कितनी होती है?आमतौर पर इस बार काउंसिल एग्जाम की फीस 2560 रुपये (एससी, एसटी के लिए) और 3560 रुपये (जेनरल, ओबीसी के लिए) होती है। इस बार अगर फीस में कोई बदलाव होता है, तो इसकी जानकारी नोटिफिकेशन में ही मिलेगी।
AIBE परीक्षा कौन दे सकता है?बीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 3 ईयर एलएलबी कोर्स या 5 ईयर एलएलएम कोर्स करने वाले कैंडिडेट्स ये परीक्षा दे सकते हैं। अगर आप फाइनल सेमेस्टर में हैं तो भी एआईबीई के लिए अप्लाई कर सकते हैं, बशर्ते पिछले सेमेस्टर में कोई बैकलॉग न हो।
AIBE Exam 2025 नोटिफिकेशन कब आएगा?ये तो लगभग तय है कि एआईबीई परीक्षा का नोटिफिकेशन सितंबर 2025 में ही जारी किया जाएगा। बीते वर्ष भी बार एग्जाम 2024 का नोटिफिकेशन 3 सितंबर को जारी किया गया था। इस बार कहा जा रहा है कि 15 सितंबर तक Bar Exam 2025 की विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। एआईबीई एग्जाम डेट 2025 की घोषणा भी इसी के साथ की जाएगी। परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाती है।
पिछले साल की बात करें तो ऑल इंडिया बार एग्जाम (AIBE 19) के लिए रजिस्ट्रेशन 3 सितंबर से 15 नवंबर तक हुए थे। 22 दिसंबर को परीक्षा हुई थी। इसके लिए 15 दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी करने का शेड्यूल रखा गया था।
एआईबीई 2025 फॉर्म कैसे भरें?नोटिफिकेशन के बाद बार काउंसिल द्वारा AIBE XX ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर ऑनलाइन फॉर्म का लिंक एक्टिव किया जाएगा। आपको इसी वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। फिर यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके डिटेल एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा।
AIBE Exam Fees कितनी होती है?आमतौर पर इस बार काउंसिल एग्जाम की फीस 2560 रुपये (एससी, एसटी के लिए) और 3560 रुपये (जेनरल, ओबीसी के लिए) होती है। इस बार अगर फीस में कोई बदलाव होता है, तो इसकी जानकारी नोटिफिकेशन में ही मिलेगी।
AIBE परीक्षा कौन दे सकता है?बीसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से 3 ईयर एलएलबी कोर्स या 5 ईयर एलएलएम कोर्स करने वाले कैंडिडेट्स ये परीक्षा दे सकते हैं। अगर आप फाइनल सेमेस्टर में हैं तो भी एआईबीई के लिए अप्लाई कर सकते हैं, बशर्ते पिछले सेमेस्टर में कोई बैकलॉग न हो।
AIBE Exam 2025 नोटिफिकेशन कब आएगा?ये तो लगभग तय है कि एआईबीई परीक्षा का नोटिफिकेशन सितंबर 2025 में ही जारी किया जाएगा। बीते वर्ष भी बार एग्जाम 2024 का नोटिफिकेशन 3 सितंबर को जारी किया गया था। इस बार कहा जा रहा है कि 15 सितंबर तक Bar Exam 2025 की विज्ञप्ति जारी कर दी जाएगी। एआईबीई एग्जाम डेट 2025 की घोषणा भी इसी के साथ की जाएगी। परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाती है।
पिछले साल की बात करें तो ऑल इंडिया बार एग्जाम (AIBE 19) के लिए रजिस्ट्रेशन 3 सितंबर से 15 नवंबर तक हुए थे। 22 दिसंबर को परीक्षा हुई थी। इसके लिए 15 दिसंबर को एडमिट कार्ड जारी करने का शेड्यूल रखा गया था।
एआईबीई 2025 फॉर्म कैसे भरें?नोटिफिकेशन के बाद बार काउंसिल द्वारा AIBE XX ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर ऑनलाइन फॉर्म का लिंक एक्टिव किया जाएगा। आपको इसी वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। फिर यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके डिटेल एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा।
You may also like
Galaxy F17, A17 और M17: Samsung का नया 5G तिकड़ी धमाका – क्या ये बेस्ट बजट फोन हैं?
अली फ़ज़ल की फिल्म 'रूल ब्रेकर्स' की ब्रिटिश संसद में विशेष स्क्रीनिंग
अरुणाचल प्रदेश में नई ऑर्किड प्रजाति की खोज
WWE ने निकाला बाहर तो भड़क गया रेसलर, दे डाली ये धमकी, अब होगा बवाल
60 करोड़ बजट की 'मिराई', हिमालय की माइनस 18 डिग्री ठंड में हुई शूटिंग : तेजा सज्जा