अक्षय कुमार इस वक्त जहां अपनी लेटेस्ट फिल्म Kesari Chapter 2 को लेकर चर्चा में हैं, वहीं उनका एक परफॉर्मेंस वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा। इस वीडियो में अक्षय अपनी फिल्म 'मोहरा' का गाना 'टिप टिप बरसा पानी' के गाने पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं जिसमें रवीना टंडन के साथ उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री नजर आई थी। हालांकि, इस वीडियो में अक्षय रवीना के साथ नहीं बल्कि किसी और के साथ परफॉर्म करते दिख रहे हैं।अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' ने अच्छी ओपनिंग की है। वहीं फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से काफी तारीफें भी मिल रही हैं। अब सोशल मीडिया पर अक्षय का वो अंदाज नजर आया है जो साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'मोहरा' में दिखा था। बताया जा रहा है कि इस गाने में नजर आ रही ये लड़की Irina Rudakova है। दरअसल इरीना ने खुद सोशल मीडिया पर इस वीडियो के लिए पोस्ट किया। वीडियो शेयर कर लिखा- अक्षय ने आग लगाईउन्होंने लिखा- वॉव, थैंक यू सो मच, जिसपर किसी ने पूछा है कि क्या इस वीडियो में अक्षय के साथ आप हैं? इसपर इरीना ने रेड हार्ट इमोजी शेयर की है। वहीं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो शेयर कर लिखा- अक्षय ने आग लगाई। बता दें कि इरीना रुदाकोवा एक मल्टी टैलेंटेड कलाकार हैं जो मॉडलिंग, एक्टिंग और स्पोर्ट्स और हेल्थ के प्रति अपने जुनून के लिए जानी जाती हैं। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक सफल करियर के लिए भारत आईंइरीना मूल रूप से विदेशी हैं और वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक सफल करियर के लिए भारत आईं। इरीना ने साल 2022 में 'छोटी सरदारनी' से अपनी जर्नी शुरू की। साल 2023 में मराठी सॉन्ग 'टक्सेडो' में भी उन्हें काफी सराहा गया। वहीं वो 'बिग बॉस 5' (मराठी) में भी बतौर कंटेस्ट बनकर पहुंचीं। उनके परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रहीखैर, इस लेटेस्ट गाने में अक्षय कुमार के साथ उनके परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है। जहां दोनों की केमिस्ट्री लोगों को पसंद आ रही है, वहीं अक्षय का स्वैग हर किसी को दीवाना बना रहा है।
You may also like
बच्चों के साथ जा रहे हैं घूमने तो इन चीजों को घर पर भूलने की गलती ना करें, आएगी बहुत काम
बांग्लादेश की पाकिस्तान से मुआवज़े और माफ़ी की मांग पर दोनों देशों का मीडिया क्या कह रहा है
Libra People Personality: तुला राशि, संतुलन में छिपा है जीवन का रहस्य
जेईई मेन में हर्ष झा का शानदार प्रदर्शन, 100 पर्सेंटाइल हासिल करने का खोला राज
भाजयुमो कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग, कांग्रेस ने एसीपी को सौंपा पत्र