कुछ ऐसा ही हाल दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) की एक स्टूडेंट बिस्मा के साथ हुआ। जिसने हाल ही में एक ऐसी बात सोशल मीडिया पर शेयर की जो बहुत से स्टूडेंट्स के दिलों की आवाज बन गई।
टॉप करने के बाद भी इंटर्नशिप नहीं मिली
हंसराज कॉलेज में पढ़ने वाली बिस्मा जो इंग्लिश ऑनर्स की फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है। इसके साथ ही वो अपने कॉलेज की टॉपर भी है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि इतने अच्छे नंबर लाने के बाद भी उसे कही इंटर्नशिप नहीं मिल रही थी।
इस बात से परेशान होकर बिस्मा ने एक पोस्ट लिखा जो देखते ही देखते लिंक्डइन पर वायरल हो गया। पोस्ट में उसने कहा, 'मैं टॉपर हूं। लेकिन मुझे इंटर्नशिप नहीं मिल रही।' उसने बताया कि उसे ये समझने में थोड़ा वक्त लगा कि अकेले नंबर काफी नहीं होते, असली फर्क स्किल होने से पड़ता है।
देखें वायरल पोस्टबिस्मा ने अपने प्रोफेसर्स, टीचर्स और रिश्तेदारों की बातों को याद करते हुए लिखा, 'सबने कहा पढ़ाई करो। पढ़ाई ही काम आएगी। ये सब नहीं।' लेकिन जब उसने असल दुनिया में कदम रखा तो समझ आया कि कंपनियां उन लोगों को नहीं ढूंढतीं जो सिर्फ अच्छे नंबर लाएं, बल्कि उन्हें चाहिए ऐसा इंसान जो काम कर के दिखा सके।
कई स्टूडेंट्स ने बयां की अपनी कहानी
बिस्मा अंत में कहती है कि 'अफसोस की बात ये है कि हमारे स्कूल-कॉलेज अभी भी इस बात को नहीं समझते।' उनकी पोस्ट पढ़कर हजारों छात्रों और प्रोफेशनल्स ने अपनी कहानियां शेयर कीं।
एक यूजर ने लिखा, 'बिलकुल सही कहा, मैं खुद भी इसी दौर से गुजरा हूं।' दूसरे ने कहा, 'मैं पढ़ाई में बस ठीक-ठाक था। लेकिन मैंने समय के साथ प्रैक्टिकल चीजें सीखीं और वहीं असली काम आए।'
You may also like
5 मिनट तक नमक को हाथ पर रखिये फिर देखें क्या होता है कमाल, क्लिक करके जानिए‹ ∘∘
चारधाम यात्रा के लिए एनएचएम की विशेष व्यवस्था, 102 स्वास्थ्य मित्र तैनात
अगर आपके घर में छिपकली दिखाई देता है तो, जानें क्या है इसका संकेत, समझ लीजिए ये काम होने वाला है‹ ∘∘
हमारी सरकार पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ काम कर रही, न पानी की लीकेज होगी, न भ्रष्टाचार की: सीएम रेखा गुप्ता
Yamaha YZF-R9: The Future of Middleweight Supersport Set to Arrive Soon