आज का मौसम 27 अगस्त 2025, नई दिल्ली: देश के ज्यादातर राज्यों में मॉनसून की बारिश का दौर जारी है। लेकिन राजधानी दिल्ली में फिर उमस में बढ़ोतरी हुई है। पिछले दो दिनों में हुई हल्की बारिश के बाद दिल्ली के लोगों को कुछ राहत मिली थी, लेकिन ये राहत ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी। एक बार फिर दिल्ली-NCR में उमस पड़नी शुरू हो गई है। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक पूरे हफ्ते राजधानी और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है। 27 और 28 अगस्त को अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वहीं 29 से 31 अगस्त तक भी इसी तरह का मौसम रहेगा और बारिश का सिलसिला थमने वाला नहीं है। इन दिनों में अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री तक बने रहने की संभावना जताई गई है। उधर यूपी, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में बुधवार को भारी बारिश होने की संभावना है।
यूपी में आज हल्की बारिश के आसारउत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में आज हल्की बारिश के आसार हैं। हालांकि, भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसी तरह 28 और 29 अगस्त को भी प्रदेश के किसी हिस्से में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी नहीं किया गया है। ऐसे में अगले 3 दिनों तक उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है। मौसम की बात की जाए तो यूपी में इन दिनों मौसम सुहाना बना हुआ है। राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है। हालांकि बारिश थमने के बाद उमस बढ़ने लगी है, जिससे लोगों को असुविधा झेलनी पड़ रही है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश में भारी बारिश की संभावना नहीं है।
राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिशराजस्थान में मॉनसून की बारिश का सिलसिला जारी है, जहां बीते 24 घंटे में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में बारिश का दौर फिलहाल जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिन तक राज्य के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश का सिलसिला बना रह सकता है। आईएमडी ने जालौर, उदयपुर और सिरोही जिलों में अति भारी बारिश को लेकर ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। वहीं अलवर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झुंझुनू, राजसमंद, बाड़मेर, बीकानेर और पाली जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
जानें आज आपके शहर में कितना रहेगा तापमान
उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम का हालउत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 28 और 29 अगस्त को तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश की चेतावनी पर्वतीय जिलों के लिए है, जबकि अन्य जिलों में हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की हाइड्रोमेट डिवीजन ने बुधवार को 24 घंटे के लिए बाढ़ को लेकर चेतावनी दी है। मंगलवार को देहरादून में सुबह से ही धूप और बादलों की आंख मिचौली चलती रही। दिन के समय धूप निकलने से उमसभरी गर्मी ने परेशान किया। बारिश ने गर्मी से राहत दी। देहरादून के कुछ हिस्सों में रात 9 बजे के बाद हुई बारिश से काफी राहत रही।
यूपी में आज हल्की बारिश के आसारउत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में आज हल्की बारिश के आसार हैं। हालांकि, भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसी तरह 28 और 29 अगस्त को भी प्रदेश के किसी हिस्से में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी नहीं किया गया है। ऐसे में अगले 3 दिनों तक उमस और गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है। मौसम की बात की जाए तो यूपी में इन दिनों मौसम सुहाना बना हुआ है। राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है। हालांकि बारिश थमने के बाद उमस बढ़ने लगी है, जिससे लोगों को असुविधा झेलनी पड़ रही है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश में भारी बारिश की संभावना नहीं है।
राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिशराजस्थान में मॉनसून की बारिश का सिलसिला जारी है, जहां बीते 24 घंटे में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में बारिश का दौर फिलहाल जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिन तक राज्य के कुछ हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश का सिलसिला बना रह सकता है। आईएमडी ने जालौर, उदयपुर और सिरोही जिलों में अति भारी बारिश को लेकर ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। वहीं अलवर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झुंझुनू, राजसमंद, बाड़मेर, बीकानेर और पाली जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
जानें आज आपके शहर में कितना रहेगा तापमान
उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम का हालउत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 28 और 29 अगस्त को तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश की चेतावनी पर्वतीय जिलों के लिए है, जबकि अन्य जिलों में हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की हाइड्रोमेट डिवीजन ने बुधवार को 24 घंटे के लिए बाढ़ को लेकर चेतावनी दी है। मंगलवार को देहरादून में सुबह से ही धूप और बादलों की आंख मिचौली चलती रही। दिन के समय धूप निकलने से उमसभरी गर्मी ने परेशान किया। बारिश ने गर्मी से राहत दी। देहरादून के कुछ हिस्सों में रात 9 बजे के बाद हुई बारिश से काफी राहत रही।
You may also like
Vijay Sales मेगा सेल: iPhone 16 Plus पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, देखें डिटेल्स
'अगर वोट छिन गया तो…' राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में बिहार की जनता को चेतावनी, वीडियो में BJP के खिलाफ बोले तीखे बोल
वो 5 चीज़ें जो बताती हैं कि भारत टैरिफ़ का वार झेल सकता है
सरफराज खान हैं कि मानते ही नहीं... 8 दिन में ठोका दूसरा शतक, इस बार हरियाणा बना शिकार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'ऑपरेशन महादेव' में शामिल सुरक्षाकर्मियों को सम्मानित किया