नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू हो रही है। भारतीय टीम के दो धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा इस सीरीज में खेलेंगे। मार्च में आखिरी बार दोनों भारतीय टीम की जर्सी में नजर आए थे। तब रोहित की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। पर्थ में खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा लिया।
एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है। अगर कोहली इस वनडे सीरीज में एक शतक जड़ देते हैं तो वह एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 52 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। विराट के वनडे में अभी 51 शतक है। सचिन तेंदुलकर के बल्ले से टेस्ट में 51 शतक निकले हैं। 1989 से 2013 के बीच सचिन ने 200 टेस्ट खेले थे।
100 शतक से अभी दूर हैं विराट
विराट कोहली पहले से ही वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2023 के वर्ल्ड कप के दौरान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था। सचिन के बल्ले से वनडे में 49 शतक निकले थे। विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना 50वां शतक लगाया था। इस साल चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भी शतक लगाया था। हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन के 100 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए विराट को अभी 18 शतकों की जरूरत है।
पर्थ स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे होगा। इसके बाद 23 अक्टूबर को दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा। 25 को आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज भी होगी। विराट और रोहित सिर्फ वनडे सीरीज में खेलेगी।
एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली के पास सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है। अगर कोहली इस वनडे सीरीज में एक शतक जड़ देते हैं तो वह एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 52 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। विराट के वनडे में अभी 51 शतक है। सचिन तेंदुलकर के बल्ले से टेस्ट में 51 शतक निकले हैं। 1989 से 2013 के बीच सचिन ने 200 टेस्ट खेले थे।
100 शतक से अभी दूर हैं विराट
विराट कोहली पहले से ही वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2023 के वर्ल्ड कप के दौरान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था। सचिन के बल्ले से वनडे में 49 शतक निकले थे। विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना 50वां शतक लगाया था। इस साल चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भी शतक लगाया था। हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन के 100 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए विराट को अभी 18 शतकों की जरूरत है।
पर्थ स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे होगा। इसके बाद 23 अक्टूबर को दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा। 25 को आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज भी होगी। विराट और रोहित सिर्फ वनडे सीरीज में खेलेगी।
You may also like
नगर पंचायतों के चौमुखी विकास पर जिलाधिकारी का दिया जोर
कटनीः अवैध खनन का विरोध करने पर दलित युवक के साथ मारपीट, मुंह पर पेशाब किया
एशिया की विकास दर बढ़ने का अनुमान, लेकिन अमेरिका-चीन तनाव बना 'सबसे बड़ा खतरा': आईएमएफ
राष्ट्रपति मुर्मू ने संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों में योगदान देने वाले देशों के लिए मजबूत आवाज उठाने का किया आह्वान
लालू यादव के हाथों सिंबल मिलने पर खेसारी लाल खुश, छपरा से करेंगे नामांकन