अहमदाबाद/नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर और फिर सीजफायर के बाद पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दो टूक संदेश दिया है। पीएम मोदी ने साेमवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत आने वाले दिनों में भी पाकिस्तान पर नजर रखेगा। उसने जो वादा किया है। उसे देखेगा। अगर उसने किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधि की तो उसे कड़ा जवाब दिया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने अभी ऑपरेशन सिंदूर को रद्द किया है लेकिन आतंकी गतिविधि होने पर सबक सिखाया जाएगा। पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत परमाणु हथियारों के नाम पर होने वाले ब्लैकमेल को सहन नहीं करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि न्यूक्लियर वेपंस की आड़ आतंकियों को नहीं पनपने देगा। आतंकवाद की जड़ों पर करेंगे प्रहार पीएम मोदी ने सख्त लहजे में कहा कि भारत आतंकवादियों को आकाओं और वहां की लीडरशिप को अलग-अलग करके भी नहीं देगा। पीएम मोदी ने कहा कि वह आतंक की जड़ें जहां से फूटती हैं। वह पर जाकर प्रहार करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि आज बुद्ध पूर्णिमा है। आज की स्थिति में विश्व युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन आतंकवाद भी नहीं चाहता है। पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद हुई कार्रवाई को पूरी दुनिया ने देखा है। पाकिस्तान बेनकाब हो गया। मारे गए आतंकवादियों के जानजे में आईएसआई और पाकिस्तान सेना के अधिकारी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने कहा कि भारत किसी किस्म के आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की सेनाओं ने जिस तरह की कार्रवाई की। उसके बाद पाकिस्तान घबरा गया था। हताश हो गया था निराशा फैले गई। इसके बाद दुनियाभर में शांति की अपील कर रहा था। पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेनाओं के पराक्रम के लिए सैल्यूट किया।
You may also like
पाकिस्तान के अंदर घुसकर मारना बड़ी उपलब्धि : विधायक संजय उपाध्याय
पाकिस्तान का झूठ बेनकाब, मस्जिदों पर हमले का आरोप बेबुनियाद: इकबाल कादिर
Social Media में फेमस होने के लिए इस नवविवाहित जोड़े ने किया कुछ ऐसा कि वायरल हो गया Video...
जबलपुर : युवती की हत्या से पर्दा उठा, अब्दुल ने उतारा था मौत के घाट
केंद्रीय मंत्री शिवराज रायपुर पहुंचे, भाजपा नेताओं ने किया आत्मीय स्वागत