रिंकू सिंह ने मेहनत के बल पर फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है। आज उनकी पूरे भारत में वाहवाही होती है। क्रिकेटर करोंड़ों के मालिक हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, रिंकू की 8- 10 करोड़ की नेटवर्थ है और वो 3.5 करोड़ के घर में रहते हैं, जो अलीगढ़ में है। लेकिन बावजूद इसके उनका पूरा परिवार अगर कुछ दिखाता है को वो है सादगी। अब करवा चौथ के मौके पर भी रिंकू सिंह की मम्मी वीना देवी और पापा खानचंद्र सिंह ने सादे से कपड़े पहनकर दिखा दिया कि वो दिखावे से कितनी दूर रहते हैं।
हाथों में मेहंदी लगाकर रिंकू की मम्मी ने पोज दिए। तो साइड में खड़े क्रिकेटर के पापा जी बीवी के हाथों की तरफ इशारा करते दिखे। बिना किसी तामझाम के चक्कर में पड़े भी उनका अंदाज देखते बन रहा है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@_neha_singh_0700)
सादगी के साथ दिखा पति- पत्नी की बॉन्ड
रिंकू सिंह की बहन ने खुद अपने मम्मी और पापा की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें उनकी सादगी तो दिखी ही पर सादगी के साथ हसबैंड और वाइफ के स्पेशल बॉन्ड की भी झलक देखने के लिए मिली। बिना किसी तरह का दिखावा किए रिंकू सिंह की मम्मी वीना ने हाथ में के और बी लिखा और बयां कर दिया कि उनका अपने पति संग कितना स्पेशल बॉन्ड है।
प्रिंटेड साड़ी पहनी आईं नजर
रिंकू की मां वीना के लुक की बात करें तो वो ब्लैक कलर का स्लीव्स वाला ब्लाउज पहनी दिख रही हैं। जिसपर छोटे- छोटे फूल बने हैं। और, ब्लाउज की सलीव्स का बॉर्डर रेड कलर का दिख रहा है, जिससे रेड और ब्लैक कलर हाइलाइट हुआ। जबकि ब्लैक शीर फैब्रिक वाली साड़ी पर बने वाइट पैटर्न भी कमाल के नजर आए। ब्लाउज की तरह वीना की साड़ी का बॉर्डर भी रेड रखा गया है, जो लुक को अपीलिंग बना रहा है।
लाइट जूलरी और माथे पर सिर्फ बिंदी
साड़ी ही सादी नहीं है। रिंकू की मम्मी वीना ने जूलरी भी न के बराबर चुनी है। गले में वो पतली- सी चेन वाला नेकपीस पहनी दिखीं, जो साड़ी के पल्लू की वजह से छिपा हुआ है। और, हाथ में उन्होंने सोने की 2 अंगूठी पहनी है, जिनका डिजाइन हाथ उल्टा होने की वजह से दिखा नहीं। और, फिर उन्होंने माथे पर बिंदी लगाने के अलावा किसी और मेकअप प्रोडक्ट को शूज नहीं किया।
पापा जी भी दिखे बिल्कुल सिंपल
सिर्फ रिंकू की मम्मी ही सादगी दिखाने में आगे नहीं हैं। उनके पापा भी चेक प्रिंट वाली शर्ट पहने दिखे। जिसपर हुआ प्रिंट ब्लू कलर का होने की वजह से लुक को अट्रैक्टिव बना रहा है। शर्ट के साथ बॉट्म के लिए भी उन्होंने जींस और पैंट की जगह सादा- सा ब्लैक कलर का पजाम चुना। वहीं, उनके चेहरे पर दिख रही मुस्कुराहट ही बता रही है कि वो कितने खुश हैं।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब रिंकू सिंह के मम्मी- पापा ने सादगी दिखाई हो। दोनों हमेशा ही एकदम सिंपल कपड़ों में नजर आते हैं और यही बात उन्हें बाकी सबसे अलग बना देती है।
हाथों में मेहंदी लगाकर रिंकू की मम्मी ने पोज दिए। तो साइड में खड़े क्रिकेटर के पापा जी बीवी के हाथों की तरफ इशारा करते दिखे। बिना किसी तामझाम के चक्कर में पड़े भी उनका अंदाज देखते बन रहा है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@_neha_singh_0700)
सादगी के साथ दिखा पति- पत्नी की बॉन्ड
रिंकू सिंह की बहन ने खुद अपने मम्मी और पापा की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिनमें उनकी सादगी तो दिखी ही पर सादगी के साथ हसबैंड और वाइफ के स्पेशल बॉन्ड की भी झलक देखने के लिए मिली। बिना किसी तरह का दिखावा किए रिंकू सिंह की मम्मी वीना ने हाथ में के और बी लिखा और बयां कर दिया कि उनका अपने पति संग कितना स्पेशल बॉन्ड है।
प्रिंटेड साड़ी पहनी आईं नजर
रिंकू की मां वीना के लुक की बात करें तो वो ब्लैक कलर का स्लीव्स वाला ब्लाउज पहनी दिख रही हैं। जिसपर छोटे- छोटे फूल बने हैं। और, ब्लाउज की सलीव्स का बॉर्डर रेड कलर का दिख रहा है, जिससे रेड और ब्लैक कलर हाइलाइट हुआ। जबकि ब्लैक शीर फैब्रिक वाली साड़ी पर बने वाइट पैटर्न भी कमाल के नजर आए। ब्लाउज की तरह वीना की साड़ी का बॉर्डर भी रेड रखा गया है, जो लुक को अपीलिंग बना रहा है।

लाइट जूलरी और माथे पर सिर्फ बिंदी
साड़ी ही सादी नहीं है। रिंकू की मम्मी वीना ने जूलरी भी न के बराबर चुनी है। गले में वो पतली- सी चेन वाला नेकपीस पहनी दिखीं, जो साड़ी के पल्लू की वजह से छिपा हुआ है। और, हाथ में उन्होंने सोने की 2 अंगूठी पहनी है, जिनका डिजाइन हाथ उल्टा होने की वजह से दिखा नहीं। और, फिर उन्होंने माथे पर बिंदी लगाने के अलावा किसी और मेकअप प्रोडक्ट को शूज नहीं किया।
पापा जी भी दिखे बिल्कुल सिंपल
सिर्फ रिंकू की मम्मी ही सादगी दिखाने में आगे नहीं हैं। उनके पापा भी चेक प्रिंट वाली शर्ट पहने दिखे। जिसपर हुआ प्रिंट ब्लू कलर का होने की वजह से लुक को अट्रैक्टिव बना रहा है। शर्ट के साथ बॉट्म के लिए भी उन्होंने जींस और पैंट की जगह सादा- सा ब्लैक कलर का पजाम चुना। वहीं, उनके चेहरे पर दिख रही मुस्कुराहट ही बता रही है कि वो कितने खुश हैं।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब रिंकू सिंह के मम्मी- पापा ने सादगी दिखाई हो। दोनों हमेशा ही एकदम सिंपल कपड़ों में नजर आते हैं और यही बात उन्हें बाकी सबसे अलग बना देती है।
You may also like
IND vs WI: तिहरा शतक बनाने का... यशस्वी जायसवाल को लेकर पूर्व भारतीय हेड कोच ने बड़ी बात कह दी, यूं बांधे तारीफों के पुल
कीमोथेरेपी से भी 10 हज़ार गुना ज्यादा असरदार` माने जाने वाले इस देसी फल ने चौंका दिए साइंटिस्ट जानिए कैसे करता है कैंसर को खत्म
नौकरानी ने खरीदा 60 लाख का 3BHK फ्लैट, मालकिन रह गई दंग, सिर्फ 10 लाख का लिया लोन
जब 70 साल की रेखा को जबरदस्ती किस` करता रहा था ये एक्टर मना करने पर भी नहीं की थी शर्म
Aaj Ka Panchang : आज है कार्तिक मास की पंचमी तिथि, एक क्लिक में यहाँ जाने दिनभर के शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय