नई दिल्ली: भारत के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में एक अनोखा नजारा देखने को मिला है। रणजी ट्रॉफी में महाराष्ट्रा और केरल के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में केरल की टीम ने टॉस जीता और महाराष्ट्रा को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। इस दौरान दो बार की रणजी चैंपियन टीम महाराष्ट्रा की हालत एकदम खराब दिखी। महाराष्ट्रा ने इस दौरान सिर्फ 5 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट खो दिए। चार बल्लेबाज बिना खाता खोले ही आउट हो गए।
ताश की पत्तों की तरह बिखर गई टॉप ऑर्डर
महाराष्ट्रा की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और पहले ही ओवर में मट्टकंदथिल दिनेशन निधिश ने दो विकेट झटके और 0 के स्कोर पर महाराष्ट्रा के दो विकेट गिर गए। उन्होंने अपने ओवर में पृथ्वी शॉ और सिद्धेश वीर को आउट किया। पृथ्वी शॉ ने 4 और सिद्धेश वीर सिर्फ एक गेंद का सामना किया। इसके बाद अगले ओवर यानी कि दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर नेदुमानकुझी बेसिल ने अर्शिन कुलकर्णी को आउट किया और महाराष्ट्र का स्कोर 0 रन पर तीन विकेट हो गया।
स्कोरलाइन देख लग रहा था फुटबॉल मैच
ऐसा लग रहा था कि फैंस कोई क्रिकेट मैच नहीं बल्कि फुटबॉल का स्कोरलाइन देख रहे हो। मैदान पर मौजूद ऋतुराज गायकवाड़ ने एक चौका जड़ा तो टीम का खाता खुल सका। इसके बाद उन्होंने सिंगल लिया। इसके बाद चौथा ओवर करने के लिए फिर से नेदुमानकुझी बेसिल आए। नेदुमानकुझी बेसिल ने फिर से अपना कहर बरपाया। नेदुमानकुझी बेसिल ने महाराष्ट्रा के कप्तान अंकित बावने को आउट किया। टीम ने सिर्फ 5 रन पर अपने चार विकेट खो दिए। टीम का टॉप ऑर्डर किसी ताश की पत्तों की तरह बिखर गया।
ताश की पत्तों की तरह बिखर गई टॉप ऑर्डर
महाराष्ट्रा की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी और पहले ही ओवर में मट्टकंदथिल दिनेशन निधिश ने दो विकेट झटके और 0 के स्कोर पर महाराष्ट्रा के दो विकेट गिर गए। उन्होंने अपने ओवर में पृथ्वी शॉ और सिद्धेश वीर को आउट किया। पृथ्वी शॉ ने 4 और सिद्धेश वीर सिर्फ एक गेंद का सामना किया। इसके बाद अगले ओवर यानी कि दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर नेदुमानकुझी बेसिल ने अर्शिन कुलकर्णी को आउट किया और महाराष्ट्र का स्कोर 0 रन पर तीन विकेट हो गया।
स्कोरलाइन देख लग रहा था फुटबॉल मैच
ऐसा लग रहा था कि फैंस कोई क्रिकेट मैच नहीं बल्कि फुटबॉल का स्कोरलाइन देख रहे हो। मैदान पर मौजूद ऋतुराज गायकवाड़ ने एक चौका जड़ा तो टीम का खाता खुल सका। इसके बाद उन्होंने सिंगल लिया। इसके बाद चौथा ओवर करने के लिए फिर से नेदुमानकुझी बेसिल आए। नेदुमानकुझी बेसिल ने फिर से अपना कहर बरपाया। नेदुमानकुझी बेसिल ने महाराष्ट्रा के कप्तान अंकित बावने को आउट किया। टीम ने सिर्फ 5 रन पर अपने चार विकेट खो दिए। टीम का टॉप ऑर्डर किसी ताश की पत्तों की तरह बिखर गया।
You may also like
दीपावली पर उज्ज्वला लाभार्थियों को सौगात, 1.86 करोड़ परिवारों को 1,500 करोड़ की गैस सब्सिडी का लाभ
अहमदाबाद को मिलेगी कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी, कार्यकारी बोर्ड ने नाम की सिफारिश की
'कॉमनवेल्थ गेम्स 2030' के लिए अहमदाबाद की अनुशंसा का फैसला गर्व का पल: अमित शाह
एआईएमआईएम, एएसपी और एजेपी ने बनाया ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायंस, जीत का बड़ा दावा
सोनभद्र में 17000 करोड़ की बिजली परियोजना पर रोक, जंगल के 2 लाख पेड़ काटने की थी तैयारी! केंद्र का रेड सिग्नल