नई दिल्ली: एक एकड़ या उससे बड़े सभी पार्कों की सिंचाई के लिए अब न तो भूजल दोहन की जरूरत होगी और न ही टैंकरों से पानी लाने की। जल बोर्ड अब सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट ( एसटीपी ) से पार्कों तक ट्रीटेड वॉटर की सप्लाई के लिए पाइपलाइन नेटवर्क विकसित करेगा। प्रमुख पार्कों में बाहुबली एनक्लेव स्थित पार्क-64, विवेक विहार और दिलशाद गार्डन हैं।   
   
पहले चरण में यमुना विहार स्थित एसटीपी के आसपास पूर्वी दिल्ली के 74 पार्कों को पाइप नेटवर्क से जोड़ने की योजना बनाई गई है। इस पर करीब 45.58 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसी के जरिए 16 तालाबों में भी पानी की आपूर्ति की जाएगी। इसे 12 महीने में पूरा करना है। जिन 74 पार्कों में ट्रीटेड वाटर की आपूर्ति की जाएगी, उनमें एक एकड़ या उससे बड़े पार्क शामिल हैं।
     
इन पार्कों को मिलेगा पानीप्रमुख पार्कों में बाहुबली एनक्लेव स्थित पार्क-64, विवेक विहार, दिलशाद गार्डन के जे-ब्लॉक के दो पार्क, सी-ब्लॉक सेंट्रल पार्क, एफ एंड एफ गार्डन, कश्यप पार्क, आईपी एक्सटेंशन पार्क और सूरजमल विहार पार्क शामिल है। इन 16 तालाबो झिलमिल ताहिरपुर, घोडा चौहान बांगर, घोडा चौहान बांगर, मुस्तफाबाद, घोडा गुजरान, बाबरपुर, मंडोली, जीवनपुर, वेलकम झील, नंदनगरी, झिलमिल नाजूल, झिलमिल एफ-66, करावल नगर, खजूरी खास, को STP से जोड़ा जाएगा।
  
पहले चरण में यमुना विहार स्थित एसटीपी के आसपास पूर्वी दिल्ली के 74 पार्कों को पाइप नेटवर्क से जोड़ने की योजना बनाई गई है। इस पर करीब 45.58 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसी के जरिए 16 तालाबों में भी पानी की आपूर्ति की जाएगी। इसे 12 महीने में पूरा करना है। जिन 74 पार्कों में ट्रीटेड वाटर की आपूर्ति की जाएगी, उनमें एक एकड़ या उससे बड़े पार्क शामिल हैं।
इन पार्कों को मिलेगा पानीप्रमुख पार्कों में बाहुबली एनक्लेव स्थित पार्क-64, विवेक विहार, दिलशाद गार्डन के जे-ब्लॉक के दो पार्क, सी-ब्लॉक सेंट्रल पार्क, एफ एंड एफ गार्डन, कश्यप पार्क, आईपी एक्सटेंशन पार्क और सूरजमल विहार पार्क शामिल है। इन 16 तालाबो झिलमिल ताहिरपुर, घोडा चौहान बांगर, घोडा चौहान बांगर, मुस्तफाबाद, घोडा गुजरान, बाबरपुर, मंडोली, जीवनपुर, वेलकम झील, नंदनगरी, झिलमिल नाजूल, झिलमिल एफ-66, करावल नगर, खजूरी खास, को STP से जोड़ा जाएगा।
You may also like

क्या तुम $%#@ करोगी, इस टीवी एक्ट्रेस को मनचले ने भेजे न्यूड फोटो-वीडियो, पुलिस ने फिर ऐसे सिखाया सबक

बिहार में इस सर्वे ने सभी को चौंकाया : एनडीए को 'बंपर' बहुमत, अकेले भाजपा को 80 से ज्यादा सीटें

Maharashtra Local Body Election: महाराष्ट्र में नगर परिषद और नगर पंचायत के चुनाव का ऐलान, 2 दिसंबर डाले जाएंगे वोट, कब आएंगे नतीजे?

Ashok Chandna ने नरेश मीणा को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- उसे अस्पताल भेजो, विधानसभा मत भेजो

शिक्षा आत्मनिर्भर बनने के साथ विनम्र रहना और देश के विकास में योगदान देना सिखाती है : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू




