जब बात बॉलीवुड की सबसे सुंदर एक्ट्रेसेस की आती है, तो उसमें प्रीति जिंटा का नाम जरूर शामिल होता है। हसीना ने न सिर्फ अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता, बल्कि अपनी खूबसूरती से भी सबको फिदा कर जाती हैं। तभी तो अब 50 की उम्र में भी हर कोई डिंपल गर्ल का दीवाना का है। तभी तो वह जहां भी जाती हैं, लोगों का प्यार बटोर लेती हैं।
भले ही अब वह फिल्मों में नजर नहीं आतीं और बॉलीवुड इवेंट्स का भी कम हिस्सा बनती हैं, लेकिन आईपीएल सीजन के शुरू होते ही उनका स्टेडियम में नजर आना और स्टाइल से बाजी मार लेना आम हो जाता है। वहीं, अब प्रीति के नए फोटोशूट की तस्वीरें सामने आईं, जहां जुड़वा बच्चों की मां का अंदाज कमाल का लगा। जिनका सुंदर- सा रूप सामने आते ही बॉलीवुड की सारी हसीनाओं की छुट्टी कर गया। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @realpz)
ड्रेस पहन बिखेरा जलवा
प्रीति ने इंस्टाग्राम पर जब से अपनी फोटोज शेयर की हैं, हर कोई उनकी खूबसूरती का कायल हो गया। सेज ग्रीन कलर की बेहद सुंदर ड्रेस पहनकर उन्होंने अपना जलवा बिखेरा। जहां उनके नूर से नजरें हटाना जैसे मुश्किल-सा हो गया। न सिर्फ प्रीति की ड्रेस काफी स्टनिंग है, बल्कि उनका इसे स्टाइल करने का तरीका भी कमाल का है। तभी तो उन पर दिल आ गया।
प्रिंसेस वाइब्स दे रही ड्रेस
प्रीति की स्टाइलिश ड्रेस को वी नेकलाइन देकर डिजाइन किया गया, जहां ऊपर पोर्शन को खूबसूरत बनाने का काम उनकी स्लीव्स ने किया। हाफ डबल लेयर वाली पफी स्लीव्स उनके लुक में एकदम प्रिंसेस वाइब्स ऐड कर गई। जिसका बॉडी फिटेड डिजाइन और प्लीट्स से ऐड किया फ्रंट पोर्शन में ड्रामा शानदार लगा।
प्लीटेड स्कर्ट पोर्शन लगा कमाल
अब ड्रेस के स्कर्ट पोर्शन पर गौर करें, तो इसे छोटी-छोटी प्लीट्स से घेरदार लुक दिया है। जिसकी एंकल लेंथ हेम और फ्लोइ टेक्सचर एकदम मॉडर्न रॉयल प्रिंसेस जैसा लुक दिखा रहा है। जिसे फ्रंट में सेम ड्रेस के कलर वाले फैब्रिक बटन लगाकर स्टाइल किया, जो उनकी वेस्ट से शुरू हो गए हैं। वहीं, सेंटर स्लिट कट देकर इसे फाइनल टच दिया। जिसमें प्रीति का लुक परफेक्ट लगा।
एक्सेसरीज को नहीं किया ओवर
प्रीति की ड्रेस इतनी प्यारी और क्लासी है कि उन्होंने जूलरी से इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा करने का ट्राई नहीं किया। हसीना ने पर्ल वाले स्टड इयररिंग्स पहने और हाथ में वॉच के साथ रिंग डाल इसे स्टाइल कर लिया। जिसके साथ उनकी सिल्वर शाइनी हील्स और ग्रीन स्क्वायर टेक्स्चर वाला बैग शानदार लगा और उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट कर गया। तभी तो प्रीति के स्टाइलिश रूप से सब फैन बन गए।
भले ही अब वह फिल्मों में नजर नहीं आतीं और बॉलीवुड इवेंट्स का भी कम हिस्सा बनती हैं, लेकिन आईपीएल सीजन के शुरू होते ही उनका स्टेडियम में नजर आना और स्टाइल से बाजी मार लेना आम हो जाता है। वहीं, अब प्रीति के नए फोटोशूट की तस्वीरें सामने आईं, जहां जुड़वा बच्चों की मां का अंदाज कमाल का लगा। जिनका सुंदर- सा रूप सामने आते ही बॉलीवुड की सारी हसीनाओं की छुट्टी कर गया। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @realpz)
ड्रेस पहन बिखेरा जलवा
प्रीति ने इंस्टाग्राम पर जब से अपनी फोटोज शेयर की हैं, हर कोई उनकी खूबसूरती का कायल हो गया। सेज ग्रीन कलर की बेहद सुंदर ड्रेस पहनकर उन्होंने अपना जलवा बिखेरा। जहां उनके नूर से नजरें हटाना जैसे मुश्किल-सा हो गया। न सिर्फ प्रीति की ड्रेस काफी स्टनिंग है, बल्कि उनका इसे स्टाइल करने का तरीका भी कमाल का है। तभी तो उन पर दिल आ गया।
प्रिंसेस वाइब्स दे रही ड्रेस
प्रीति की स्टाइलिश ड्रेस को वी नेकलाइन देकर डिजाइन किया गया, जहां ऊपर पोर्शन को खूबसूरत बनाने का काम उनकी स्लीव्स ने किया। हाफ डबल लेयर वाली पफी स्लीव्स उनके लुक में एकदम प्रिंसेस वाइब्स ऐड कर गई। जिसका बॉडी फिटेड डिजाइन और प्लीट्स से ऐड किया फ्रंट पोर्शन में ड्रामा शानदार लगा।
प्लीटेड स्कर्ट पोर्शन लगा कमाल
अब ड्रेस के स्कर्ट पोर्शन पर गौर करें, तो इसे छोटी-छोटी प्लीट्स से घेरदार लुक दिया है। जिसकी एंकल लेंथ हेम और फ्लोइ टेक्सचर एकदम मॉडर्न रॉयल प्रिंसेस जैसा लुक दिखा रहा है। जिसे फ्रंट में सेम ड्रेस के कलर वाले फैब्रिक बटन लगाकर स्टाइल किया, जो उनकी वेस्ट से शुरू हो गए हैं। वहीं, सेंटर स्लिट कट देकर इसे फाइनल टच दिया। जिसमें प्रीति का लुक परफेक्ट लगा।
एक्सेसरीज को नहीं किया ओवर
प्रीति की ड्रेस इतनी प्यारी और क्लासी है कि उन्होंने जूलरी से इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा करने का ट्राई नहीं किया। हसीना ने पर्ल वाले स्टड इयररिंग्स पहने और हाथ में वॉच के साथ रिंग डाल इसे स्टाइल कर लिया। जिसके साथ उनकी सिल्वर शाइनी हील्स और ग्रीन स्क्वायर टेक्स्चर वाला बैग शानदार लगा और उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट कर गया। तभी तो प्रीति के स्टाइलिश रूप से सब फैन बन गए।
You may also like

बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण की होगी सख्त जांच, लापरवाही पर कार्रवाई के निर्देश

एसडीएम सदर विधानसभा के सुपरवाइजरों के साथ की बैठक, एसआईआर फार्म भरने की दी विस्तृत जानकारी

निर्मला सीतारमण का भूटान दौरा: इमरजेंसी लैंडिंग के बाद नई योजनाएं

मप्र में हुआ चीता पुनर्स्थापन का ऐतिहासिक कार्य, जल्द नौरादेही अभयारण्य में भी छोड़े जाएंगे चीते

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का गोरखपुर आगमन पर भव्य स्वागत




