गाजियाबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित आवास पर फायरिंग करने वाले मुख्य शूटरों को सोनीपत एसटीएफ ने मंगलवार को गाजियाबाद की ट्रोनिका सिटी में एनकाउंटर में मार गिराया। मारे गए शूटरों की पहचान रविंद्र (रोहतक) और अरुण (सोनीपत) के रूप में हुई है। इन दोनों बदमाशों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। एनकाउंट के दौरान शूटरों के पास से जिगाना पिस्टल बरामद हुई है। दिल्ली के नामी गैंगस्टर्स को भी यह पिस्टल बड़ी पसंद है। तुर्की में बनने वाली जिगाना पिस्टल खरीद पाना सबके बस की बात नहीं। आइए जानते हैं इस जिगाना पिस्टल की खासियत..
लाखों में है कीमत
4 से 7 लाख रुपये कीमत वाली जिगाना के लिए गैंगस्टर 10-12 लाख रुपये चुकाने को भी तैयार हो जाते हैं। दिल्ली के टॉप गैंगस्टर्स को भी जिगाना पिस्टल खूब पसंद है। कुछ साल पहले जब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जितेंदर गोली (अब मृत) से हाथ मिलाया तो दोस्ती की निशानी के रूप में एक जिगाना पिस्टल दी। ये कभी जाम नहीं होतीं।
एक राउंड में 17 राउंड फायर
जिगाना पिस्टल से एक ही बार में 15-17 राउंड फायर कर सकते हैं। गोगी इससे बड़ा इम्प्रेस हुआ। उसने ढेर सारी जिगाना पिस्टल मंगवाने का ऑर्डर दे दिया। एक वक्त तो गोगी जिगाना पिस्टल के लिए पागल सा हो गया था। उसने अपने गुर्गों को बोला कि रंगदारी से आई रकम का बड़ा हिस्सा जिगाना पिस्टल खरीदने में खर्च किया जाए। पिछले कुछ सालों में पुलिस ने दिल्ली के कई गैंगस्टर्स के पास से यह पिस्टल सीज की है।
क्या जिगाना से बरसाईं गईं दिशा के घर गोलियां
12 सितंबर की तड़के उत्तर प्रदेश के बरेली में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। उस वक्त घर में अभिनेत्री की बहन और पिता मौजूद थे। गोलीबारी की इस घटना की जिम्मेदारी विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग ने की थी। जिसके बाद परिवार में और ज्यादा दहशत फैल गई थी। ये केस थाना कोतवाली बरेली में केस रजिस्टर हुआ था।
लाखों में है कीमत
4 से 7 लाख रुपये कीमत वाली जिगाना के लिए गैंगस्टर 10-12 लाख रुपये चुकाने को भी तैयार हो जाते हैं। दिल्ली के टॉप गैंगस्टर्स को भी जिगाना पिस्टल खूब पसंद है। कुछ साल पहले जब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जितेंदर गोली (अब मृत) से हाथ मिलाया तो दोस्ती की निशानी के रूप में एक जिगाना पिस्टल दी। ये कभी जाम नहीं होतीं।
एक राउंड में 17 राउंड फायर
जिगाना पिस्टल से एक ही बार में 15-17 राउंड फायर कर सकते हैं। गोगी इससे बड़ा इम्प्रेस हुआ। उसने ढेर सारी जिगाना पिस्टल मंगवाने का ऑर्डर दे दिया। एक वक्त तो गोगी जिगाना पिस्टल के लिए पागल सा हो गया था। उसने अपने गुर्गों को बोला कि रंगदारी से आई रकम का बड़ा हिस्सा जिगाना पिस्टल खरीदने में खर्च किया जाए। पिछले कुछ सालों में पुलिस ने दिल्ली के कई गैंगस्टर्स के पास से यह पिस्टल सीज की है।
क्या जिगाना से बरसाईं गईं दिशा के घर गोलियां
12 सितंबर की तड़के उत्तर प्रदेश के बरेली में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। उस वक्त घर में अभिनेत्री की बहन और पिता मौजूद थे। गोलीबारी की इस घटना की जिम्मेदारी विदेश में बैठे कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग ने की थी। जिसके बाद परिवार में और ज्यादा दहशत फैल गई थी। ये केस थाना कोतवाली बरेली में केस रजिस्टर हुआ था।
You may also like
सुपौल में प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली का मामला, मत्स्य विभाग ने ट्रक सहित जब्त किया, तीन गिरफ्तार
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मानगढ़ धाम पाठ विवाद पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला
दुनिया का सबसे रहस्यमयी मंदिर, जहां मूर्ति में धड़कता है भगवान श्रीकृष्ण का दिल
वीमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025 का आयोजन, स्मृति ईरानी रहेंगी मुख्य अतिथि
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट परिसर में हिंसक घटनाएं, वकीलों पर हमला और तलवारों का इस्तेमाल