नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। कंपनी का मुनाफा पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 7.9% बढ़कर 3,349 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी अवधि में यह 3,102.5 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 13% बढ़कर 42,344.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में यह 37,449.20 करोड़ रुपये थी। 22 सितंबर को जीएसटी की नई दरें लागू होने का बाद कंपनी ने रेकॉर्ड बिक्री की है। हालांकि इसके नंबर दिसंबर तिमाही में देखने को मिलेंगे।   
   
हालांकि सितंबर तिमाही में मारुति सुजुकी का मुनाफा उम्मीद से थोड़ा कम रहा। जानकारों को 3,458 करोड़ रुपये के मुनाफे की उम्मीद थी। लेकिन कंपनी का रेवेन्यू उम्मीदों से बेहतर रहा। एनालिस्ट्स इसके 39,958 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद कर रहे थे। अगर स्टैंडअलोन बेसिस पर कंपनी के नतीजों की बात करें, तो इसका नेट प्रॉफिट 7.3% बढ़कर 3,293.10 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 3,069.20 करोड़ रुपये था।
     
      
रेकॉर्ड एक्सपोर्ट
मारुति सुजुकी ने दूसरी तिमाही में 4,434 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया। यह पिछले साल की इसी तिमाही के 4,417 करोड़ रुपये से मामूली 0.4% ज्यादा है। लेकिन कंपनी का EBITDA मार्जिन 134 बेसिस पॉइंट घटकर 10.5% रह गया, जो पिछले साल दूसरी तिमाही में 11.9% था। इस तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 15.2% बढ़कर 39,018.40 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी अवधि में यह 33,879.10 करोड़ रुपये था।
   
कंपनी ने बताया कि घरेलू बिक्री 5.1% घटकर 4,40,387 यूनिट रह गई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ग्राहक 22 सितंबर से लागू होने वाले जीएसटी रेट कटौती का इंतजार कर रहे थे। हालांकि निर्यात में जबरदस्त उछाल आया और यह 42.2% बढ़कर 1,10,487 यूनिट पर पहुंच गया। यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा तिमाही निर्यात वॉल्यूम है। कुल मिलाकर कंपनी की कुल बिक्री 1.7% बढ़कर 5,50,874 यूनिट हो गई। इस तिमाही में मारुति सुजुकी ने अपनी अब तक की सबसे ज्यादा नेट सेल्स भी दर्ज की, जो 40,135.90 करोड़ रुपये रही। पिछले साल इसी अवधि में यह 35,589.10 करोड़ रुपये थी।
  
हालांकि सितंबर तिमाही में मारुति सुजुकी का मुनाफा उम्मीद से थोड़ा कम रहा। जानकारों को 3,458 करोड़ रुपये के मुनाफे की उम्मीद थी। लेकिन कंपनी का रेवेन्यू उम्मीदों से बेहतर रहा। एनालिस्ट्स इसके 39,958 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद कर रहे थे। अगर स्टैंडअलोन बेसिस पर कंपनी के नतीजों की बात करें, तो इसका नेट प्रॉफिट 7.3% बढ़कर 3,293.10 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 3,069.20 करोड़ रुपये था।
रेकॉर्ड एक्सपोर्ट
मारुति सुजुकी ने दूसरी तिमाही में 4,434 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया। यह पिछले साल की इसी तिमाही के 4,417 करोड़ रुपये से मामूली 0.4% ज्यादा है। लेकिन कंपनी का EBITDA मार्जिन 134 बेसिस पॉइंट घटकर 10.5% रह गया, जो पिछले साल दूसरी तिमाही में 11.9% था। इस तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 15.2% बढ़कर 39,018.40 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी अवधि में यह 33,879.10 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने बताया कि घरेलू बिक्री 5.1% घटकर 4,40,387 यूनिट रह गई। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि ग्राहक 22 सितंबर से लागू होने वाले जीएसटी रेट कटौती का इंतजार कर रहे थे। हालांकि निर्यात में जबरदस्त उछाल आया और यह 42.2% बढ़कर 1,10,487 यूनिट पर पहुंच गया। यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा तिमाही निर्यात वॉल्यूम है। कुल मिलाकर कंपनी की कुल बिक्री 1.7% बढ़कर 5,50,874 यूनिट हो गई। इस तिमाही में मारुति सुजुकी ने अपनी अब तक की सबसे ज्यादा नेट सेल्स भी दर्ज की, जो 40,135.90 करोड़ रुपये रही। पिछले साल इसी अवधि में यह 35,589.10 करोड़ रुपये थी।
You may also like
 - संजय कपूर हुए पंजाब के खाने के दीवाने, सोशल मीडिया पर की तारीफ
 - BAN vs WI: क्लीन स्वीप और चोटों का डबल अटैक, बांग्लादेश को वेस्टइंडीज से मिली करारी हार
 - आपातकाल से लेकर आज तक कांग्रेस की दमनकारी सोच में कोई बदलाव नहीं आया: धर्मेंद्र प्रधान
 - हाफिज सईद के एक और करीबी की दिनदहाड़े हत्या, कसूर शहर में अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भूना
 - नाभिˈ खिसकने पर नजर आते हैं ये लक्षण, डॉक्टर ने बताया नाभि खिसक जाए तो मिनटों में ऐसे करें ठीक﹒




