दिवाली लक्ष्मी आरती, भजन, गीत (Laxmi Maiya Mere Ghar Mein Aa Jaiye lyrics)
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
भाव भक्ति से तुमको बुलाते हैं हम,
अपने मन की व्यथा को सुनाते हैं हम,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
घर हमारे मां एक बार आ जाइए,
हम गरीबों की किस्मत बना जाइए,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
हमको संसार में है तेरा आसरा,
डाल हम पर दया दृष्टि माता जरा,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
तेरी कृपा से किस्मत बदल जाएगी,
जिंदगी की मुसीबत भी टल जाएगी,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
तू चमत्कार जब भी दिखाती है मां,
रंक को राजा पल में बनाती है मां,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
मैया खुश होके जब भी तू वर देती है,
राह मुश्किल को आसान कर देती है,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
तू कृपालु है कितनी है ममता भरी,
राह की अड़चनें मैया तूने हरी,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
दीन दुखियों को आंचल तले जब लिया,
दुःख की रातों को तूने दीवाली किया,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
जो भी दुखिया शरण में तेरी आ गया,
सारे जीवन का तुझसे मां सुख पा गया,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
भाव भक्ति से तुमको बुलाते हैं हम,
अपने मन की व्यथा को सुनाते हैं हम,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
घर हमारे मां एक बार आ जाइए,
हम गरीबों की किस्मत बना जाइए,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
हमको संसार में है तेरा आसरा,
डाल हम पर दया दृष्टि माता जरा,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
तेरी कृपा से किस्मत बदल जाएगी,
जिंदगी की मुसीबत भी टल जाएगी,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
तू चमत्कार जब भी दिखाती है मां,
रंक को राजा पल में बनाती है मां,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
मैया खुश होके जब भी तू वर देती है,
राह मुश्किल को आसान कर देती है,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
तू कृपालु है कितनी है ममता भरी,
राह की अड़चनें मैया तूने हरी,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
दीन दुखियों को आंचल तले जब लिया,
दुःख की रातों को तूने दीवाली किया,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
जो भी दुखिया शरण में तेरी आ गया,
सारे जीवन का तुझसे मां सुख पा गया,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
You may also like

विश्व कप 2025 की प्लेयर ऑफ द सीरीज दीप्ति शर्मा को अपर्णा यादव ने दी बधाई

अमेरिकी इतिहास के सबसे ताकतवर उपराष्ट्रपति रहे डिक चेनी का निधन, इन्हीं की सलाह पर हुआ था इराक पर हमला

अर्थतंत्र की खबरें: विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी से शेयर बाजार गिरा और सोना के दाम गिरा

आइकॉनिक 'अटल ब्रिज' : तीन वर्षों में 77.71 लाख से अधिक लोगों ने की सैर, 27 करोड़ रुपए से अधिक की हुई आय

शादी का मतलब पत्नी पर हुकूमत नहीं! 80 साल के पति को क्रूरता की सजा, मद्रास हाईकोर्ट का बड़ा फैसला




