श्रीनगर: पहलगाम हमले के बाद भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को धवस्त करने पर सीमा पर गोलीबारी सामने आई है। भारतीय सेना के अनुसार बीती रात पाकिस्तान आर्मी ने एलओसी पार और इंटरनेशनल बॉर्डर पार से आर्टिलरी फायर किया। जिसमें भारत के तीन सिविलियंस की मौत हुई है। भारतीय सेना के अनुसार पाकिस्तान की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के इस हमले में कई अन्य लोग घायल भी हुए हैं। पाकिस्तान ने तंगधार गांव को अपना निशाना बनाया है। सेना दे रही है कड़ा जवाब पहलगाम हमले क बाद से भारत और पाकिस्तान की सीमा पर तनाव है। इसके बाद से लगातार पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की जा रही थी। पाकिस्तान बीते 12 दिनों से LOC पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया है। जिसका भारत ने उसे हर बार मुंहतोड़ जवाब भी दिया। अब उसने भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाकर यह कदम उठाया। जिसका भारतीय सेना जवाब दे दही है। पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने बैसरन वैली में 25 टूरिस्ट की जान ली थी।
You may also like
हरियाणा में ADC ने दिया आदेश, नकली दस्तावेजों के आधार पर पेंशन लेने वालों की खैर नहीं ˠ
आमिर खान की फिल्मी यात्रा: फीस का अनोखा तरीका और नई वापसी
Video 50 हिंदुओं के बीच में सीना ठोककर बोला 12 साल का मुस्लिम बच्चा- इंतजार करों तोड़ दूंगा राम मंदिर फिर बनेगी बाबरी मस्जिदˎ “ ˛
पति के काम पर जाते ही फेसबुक पर ऑनलाइन आ जाती थी पत्नी, शाम होते-होते सारे मैसेज हो जाते थे डिलीट ˠ
रोहित शर्मा के सन्यास की घोषणा के बाद अगले कप्तान के लिए शुभमन गिल का नाम सबसे आगे...