कौशल किशोर त्रिपाठी, देवरिया: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर द्वारा सपा नेताओं को पिल्ला पिल्ली कहने वाले बयान पर सपा सांसद रमाशंकर राजभर ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सांसद ने कहा है कि ओमप्रकाश राजभर भाजपा के पालतू कुत्ता हैं और पागल होकर समाजवादी पार्टी पर आरोप लगा रहे हैं। भाजपा ने इनको पाल रखा है और भाजपा जो कहती है, वही यह बोलते हैं। सपा सांसद रमाशंकर राजभर ने कहा बीजेपी बिहार में बुरी तरह से हार रही है। अभी तक एनडीए बिहार में इंडिया गठबंधन का वोट काट रहा था। अबकी बार जन सुराज पार्टी एनडीए का वोट काट रही है।
जनता द्वारा हराये गए पिल्ला पिल्लियों को भाजपा ने पाल रखा है
देवरिया जिले के सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद रमाशंकर राजभर ने ओमप्रकाश राजभर के विवादित बयान का जवाब देते हुए कहा कि जनता द्वारा हराये गए इन पिल्ला पिल्लियों को भाजपा ने पाल रखा है। ये अखिलेश यादव पर आरोप लगा रहे हैं कि यादव होने के नाते अखिलेश जी तेजस्वी यादव का प्रचार करने बिहार गये हैं। वह इंडिया गठबंधन का हिस्सा है। ओमप्रकाश पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मैं भाजपा के इस पालतू पिल्ला से पूछ रहा हूं कि अखिलेश जी तो यादव होने के नाते चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं। अगर इस बात को आप सही मानते हैं तो जब रमाशंकर राजभर सलेमपुर से चुनाव रहे थे, तब आपको राजभरों की चिंता क्यों नहीं थी।
एनडीए ने टिकट दिया तो ओमप्रकाश एक भी राजभर नहीं लड़ाते
रमाशंकर राजभर ने कहा कि एनडीए गठबंधन ने इनको टिकट नहीं दिया तो इनको बिहार में राजभरों की चिंता हो रही है। एनडीए गठबंधन ने अगर इनको टिकट दिया होता तो यह एक भी राजभर नहीं लड़ाते। अखिलेश यादव ने यूपी में 18 राजभरों को टिकट दिया था। जबकि इन्होंने अपने बेटे को छोड़कर एक भी राजभर को चुनाव नहीं लड़ाया था। यह भारतीय जनता पार्टी के कुत्ता हैं और पागल होकर समाजवादी पार्टी पर आरोप लगा रहे हैं। भाजपा ने इन सबको पाल रखा है। भाजपा जो कहेगी वही ये बोलेंगे।
बिहार से शुरू हो चुका है वोट चोरी का आंदोलन
रमाशंकर राजभर ने कहा कि बीजेपी बिहार में बुरी तरह से चुनाव हार रही है। वहां लड़ाई तेजस्वी और नीतीश की होनी थी। मगर भाजपा को यह भ्रम हो गया कि बिहार में बिना नीतीश के भी सरकार बना लेंगे। इसलिए यह चुनाव को तेजस्वी बना मोदी जी बनाना चाहते हैं। जिसकी वजह से पूरा बिहार भाजपा से नाराज है। जिस तरह जेपी आंदोलन बिहार से शुरू हुआ था उसी तरह वोट चोरी का आंदोलन भी बिहार से शुरू है। बिहार में इंडिया गठबंधन चुनाव जीत रहा है। जिसका नतीजा है कि बिहार में भाजपा नेताओं का सुर आक्रामक हो गया है और विपक्षी नेताओं को धमकियां दी जा रही है। जन सुराज पार्टी भी भाजपा का ही वोट काट रही है।
ओमप्रकाश राजभर ने सपा नेताओं पर दिया था विवादित बयान
बता दें कि ओमप्रकाश राजभर ने एक विवादित बयान देते हुए सपा नेताओं को पिल्ला-पिल्ली कह दिया। ओमप्रकाश ने कहा कि बिहार में चुनाव लड़ रही है और उत्तर प्रदेश में सपा के पाले गये पिल्ला गाली दे रहे हैं। हम लोगों के चुनाव लड़ने से सपा के कुछ पालतू पिल्लों को दर्द हो रहा। वे देशी पिल्लों की तरह बोल रहे हैं। जिसको लेकर सपा नेताओं में नाराजगी देखी जा रही है।
जनता द्वारा हराये गए पिल्ला पिल्लियों को भाजपा ने पाल रखा है
देवरिया जिले के सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद रमाशंकर राजभर ने ओमप्रकाश राजभर के विवादित बयान का जवाब देते हुए कहा कि जनता द्वारा हराये गए इन पिल्ला पिल्लियों को भाजपा ने पाल रखा है। ये अखिलेश यादव पर आरोप लगा रहे हैं कि यादव होने के नाते अखिलेश जी तेजस्वी यादव का प्रचार करने बिहार गये हैं। वह इंडिया गठबंधन का हिस्सा है। ओमप्रकाश पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि मैं भाजपा के इस पालतू पिल्ला से पूछ रहा हूं कि अखिलेश जी तो यादव होने के नाते चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं। अगर इस बात को आप सही मानते हैं तो जब रमाशंकर राजभर सलेमपुर से चुनाव रहे थे, तब आपको राजभरों की चिंता क्यों नहीं थी।
एनडीए ने टिकट दिया तो ओमप्रकाश एक भी राजभर नहीं लड़ाते
रमाशंकर राजभर ने कहा कि एनडीए गठबंधन ने इनको टिकट नहीं दिया तो इनको बिहार में राजभरों की चिंता हो रही है। एनडीए गठबंधन ने अगर इनको टिकट दिया होता तो यह एक भी राजभर नहीं लड़ाते। अखिलेश यादव ने यूपी में 18 राजभरों को टिकट दिया था। जबकि इन्होंने अपने बेटे को छोड़कर एक भी राजभर को चुनाव नहीं लड़ाया था। यह भारतीय जनता पार्टी के कुत्ता हैं और पागल होकर समाजवादी पार्टी पर आरोप लगा रहे हैं। भाजपा ने इन सबको पाल रखा है। भाजपा जो कहेगी वही ये बोलेंगे।
बिहार से शुरू हो चुका है वोट चोरी का आंदोलन
रमाशंकर राजभर ने कहा कि बीजेपी बिहार में बुरी तरह से चुनाव हार रही है। वहां लड़ाई तेजस्वी और नीतीश की होनी थी। मगर भाजपा को यह भ्रम हो गया कि बिहार में बिना नीतीश के भी सरकार बना लेंगे। इसलिए यह चुनाव को तेजस्वी बना मोदी जी बनाना चाहते हैं। जिसकी वजह से पूरा बिहार भाजपा से नाराज है। जिस तरह जेपी आंदोलन बिहार से शुरू हुआ था उसी तरह वोट चोरी का आंदोलन भी बिहार से शुरू है। बिहार में इंडिया गठबंधन चुनाव जीत रहा है। जिसका नतीजा है कि बिहार में भाजपा नेताओं का सुर आक्रामक हो गया है और विपक्षी नेताओं को धमकियां दी जा रही है। जन सुराज पार्टी भी भाजपा का ही वोट काट रही है।
ओमप्रकाश राजभर ने सपा नेताओं पर दिया था विवादित बयान
बता दें कि ओमप्रकाश राजभर ने एक विवादित बयान देते हुए सपा नेताओं को पिल्ला-पिल्ली कह दिया। ओमप्रकाश ने कहा कि बिहार में चुनाव लड़ रही है और उत्तर प्रदेश में सपा के पाले गये पिल्ला गाली दे रहे हैं। हम लोगों के चुनाव लड़ने से सपा के कुछ पालतू पिल्लों को दर्द हो रहा। वे देशी पिल्लों की तरह बोल रहे हैं। जिसको लेकर सपा नेताओं में नाराजगी देखी जा रही है।
You may also like

Bihar Elections 2025: चिराग के घर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, ग्रहण किया खरना प्रसाद, चुनाव को लेकर भी...

Air India News: उड़ान के बीच कॉकरोच को दी गई फांसी की सजा! जानकर ही रह जाएंगे हैरान

Chhath Puja Bank Holidays: छठ पूजा के अवसर पर इन राज्यों में दो दिन की लगातार छुट्टी, चेक कर लें

चौमूं में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का बयान, वीडियो में देखे “कपड़े आपने ही फाड़वाए थे, अब अपना राज आ गया”

जैसलमेर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दुर्लभ प्रवासी पक्षी टोनी ईगल की मौत, फुटेज में देंखे वन्यजीव प्रेमियों में चिंता




