नई दिल्ली: भारत के प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार सुर्खियों में रहने की वजह उनका परिवार के साथ मिलकर गोवर्धन पूजा मनाना है। इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। दरअसल, कुमार विश्वास की बेटी अग्रता दिवाली के मौके पर अपने पति पवित्र खंडेलवाल के साथ मायके पहुंची हुई हैं। तो दिवाली के बाद उन्होंने अपने पापा और पति के साथ मिलकर गोवर्धन पूजा मनाई और अब इसी तस्वीर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि कुमार विश्वास अक्सर अपनी कविताओं की वजह से भी चर्चा में रहते हैं। कुमार विश्वास अक्सर अपने कार्यक्रम में प्रेम भरी कविताओं को सुनाते नजर आते हैं, जिन्हें सुनने के बाद जमकर तालियां बजती हैं। तो चलिए आज आपलोगों को कुमार विश्वास की 5 रोमांटिक कविता के बारे में बताते हैं जिन्हें सुनकर आप एकदम खुश हो जाएंगे।
एक गीत पलकों पर लिखना
एक गीत होंठों पर लिखना
यानि सारी गीत हृदय की
मीठी-सी चोटों पर लिखना
जैसे चुभ जाता है कोई कांटा नंगे पांव में
ऐसे गीत उतर आते हैं, मेरे मन के गांव में
जब भी मुंह ढंक लेता हूं
तेरे जुल्फों की छांव में
कितने गीत उतर आते हैं
मेरे मन के गांव में
तुम्हारे पास हूं लेकिन जो दूरी है समझता हूं,
तुम्हारे बिन मेरी हस्ती अधूरी है समझता हूं।
तुम्हें मैं भूल जाऊंगा ये मुमकिन है नहीं लेकिन,
तुम्हीं को भूलना सबसे जरूरी है समझता हूं।
कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है
मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है !!
मैं तुझसे दूर कैसा हूं, तू मुझसे दूर कैसी है।
ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है !!
मैं तुम्हें ढूंढने स्वर्ग के द्वार तक
रोज जाता रहा, रोज आता रहा
तुम गजल बन गईं, गीत में ढल गईं
मंच से मैं तुम्हें गुनगुनाता रहा
You may also like

सुजैन खान बर्थडे: पर्सनल लाइफ में आई कठिनाई, अकेले दम पर सुजैन खान ने बनाया करियर, इंटीरियर डिजाइनिंग में कमाया नाम

देवर की शर्मनाक हरकत, भाभी ने पहले दबाया मामला, बेटी की` इज़्ज़त लगी दांव पर, दर्दनाक कहानी सुनकर रूह कांप जाएगी, पटना में शर्मसार करने वाली वारदात

BB 19 नॉमिनेशन: अभिषेक-अशनूर की गलती, पर 9 घरवालों को सजा, दिसंबर में Grand Finale से पहले एक और वाइल्ड कार्ड

लालटेन का तेल खत्म, तेजस्वी ने हार स्वीकार ली : शाहनवाज हुसैन

CBI को मिली बड़ी सफलता, अमेरिका से वापस लाया गया लॉरेंस गैंग का भगोड़ा गैंगस्टर लखविंदर कुमार




