नई दिल्ली: चीन को नेपाल में एक बड़ा ठेका मिला है। नेपाल के लिए 430 मिलियन रुपये के 1,000 रुपये के नोट छापने का एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट एक चीनी कंपनी को मिला है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी। नेपाल राष्ट्र बैंक (NRB) ने शुक्रवार को चीन बैंकनोट प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन को इन नोटों के डिजाइन, छपाई, सप्लाई और डिलीवरी के लिए एक लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया है।
बैंक के अधिकारियों ने यह बात बताई। इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 16.985 मिलियन डॉलर तय की गई है। यह जानकारी बैंक के करेंसी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ने दी है। यह चीनी कंपनी सबसे कम बोली लगाने के आधार पर चुनी गई है। अधिकारियों ने बताया कि इस कंपनी ने पहले भी नेपाल के 5 रुपये, 10 रुपये, 100 रुपये और 500 रुपये के नोट छापे हैं।
बैंक के अधिकारियों ने यह बात बताई। इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 16.985 मिलियन डॉलर तय की गई है। यह जानकारी बैंक के करेंसी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट ने दी है। यह चीनी कंपनी सबसे कम बोली लगाने के आधार पर चुनी गई है। अधिकारियों ने बताया कि इस कंपनी ने पहले भी नेपाल के 5 रुपये, 10 रुपये, 100 रुपये और 500 रुपये के नोट छापे हैं।
You may also like

ये हैˈ 3 देसी औषधियों का चमत्कारी मिश्रण. 18 गंभीर बीमारियों से मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश﹒

कोलेस्ट्रॉल केˈ टुकड़े टुकड़े कर देगी ये खास चीज़े, नसों से खुद बाहर आ जायेगा कोलेस्ट्रॉल﹒

मैदान मेंˈ एक-दूसरे से लिपटे पडे थे लडका-लडकी. पुलिस ने पलटा तो हुआ ऐसा खुलासा कि उड़ गए होश﹒

33 कीˈ उम्र में 13वीं बार प्रेग्नेंट हुई महिला बारबार प्रेग्नेंट होने के पीछे महिला ने बताई वजह﹒

देवी-देवता कीˈ पूजा करने पर गरीब आदमी गरीब ही रहता है पर यक्ष-यक्षिणी की साधना करने पर गरीब शीघ्र ही अमीर कैसे हो जाता है?﹒




