शादाब रिजवी, अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक महिला की हत्या का मामला सामने आया। इसको लेकर हलचल मची हुई थी। अमरोहा जिले के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई महिला रीना (30) की हत्या का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस का दावा है कि महिला की हत्या प्रेम प्रसंग में ब्लैकमेलिंग के कारण की गई थी। पुलिस ने आरोपी सलीम को गिरफ्तार किया है। उसके पास से घटना में इस्तेमाल चाकू, मोटरसाइकिल, मृतका की चुन्नी, टूटा हुआ मोबाइल, वारदात के वक्त पहने हुए कपड़े बरामद किए हैं।
एसपी ने दी जानकारीअमरोहा के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के मुताबिक 24 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा करने वाली टीम को 15 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। आरोपी सलीम ने पूछताछ में बताया कि मृतका उससे 3 लाख रुपये की मांग कर रही थी और पैसे न देने पर उनके प्रेम प्रसंग का सार्जनिक करने की धमकी दे रही थी।
एसपी ने कहा कि लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर सलीम ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी सलीम रेडीमेड कपड़े बेचता है। मृतका का बेटा उसकी दुकान पर काम करता था। इसी दौरान दोनों में नजदीकी हुई थी।
सलीम ने किया गुनाह कबूलसलीम ने पुलिस को बताया कि 27 अक्टूबर की शाम को वह महिला को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गया। गर्दन पर चाकू से वार कर हत्या कर दी। महिला का मोबाइल और चुन्नी लेकर फरार हो गया। रास्ते में एक नल पर हाथ और कपड़ों से खून धोया। घर लौट आया।
पुलिस की पूछताछ में सलीम ने कहा कि 28 अक्टूबर को खून लगे कपड़े, चाकू और चुन्नी को छिपा दिया। मृतका के मोबाइल को तोड़कर नाले में और बैटरी झाड़ियों में फेंक दी थी। उसकी शिनाख्त पर पुलिस ने सामानों को बरामद कर लिया।
एसपी ने दी जानकारीअमरोहा के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के मुताबिक 24 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा करने वाली टीम को 15 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। आरोपी सलीम ने पूछताछ में बताया कि मृतका उससे 3 लाख रुपये की मांग कर रही थी और पैसे न देने पर उनके प्रेम प्रसंग का सार्जनिक करने की धमकी दे रही थी।
एसपी ने कहा कि लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर सलीम ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी सलीम रेडीमेड कपड़े बेचता है। मृतका का बेटा उसकी दुकान पर काम करता था। इसी दौरान दोनों में नजदीकी हुई थी।
सलीम ने किया गुनाह कबूलसलीम ने पुलिस को बताया कि 27 अक्टूबर की शाम को वह महिला को मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गया। गर्दन पर चाकू से वार कर हत्या कर दी। महिला का मोबाइल और चुन्नी लेकर फरार हो गया। रास्ते में एक नल पर हाथ और कपड़ों से खून धोया। घर लौट आया।
पुलिस की पूछताछ में सलीम ने कहा कि 28 अक्टूबर को खून लगे कपड़े, चाकू और चुन्नी को छिपा दिया। मृतका के मोबाइल को तोड़कर नाले में और बैटरी झाड़ियों में फेंक दी थी। उसकी शिनाख्त पर पुलिस ने सामानों को बरामद कर लिया।
You may also like

नए साल में बनारस पर तोहफों की होगी बरसात, सिग्नेचर ब्रिज, रोप वे और दौड़ेगी वॉटर मेट्रो

OYOˈ Rooms: 30 रुपए जेब में पड़े थे, फिर बंदे ने महज 8 साल में खड़ी कर दी 75 हजार करोड़ की कंपनी﹒

चिताˈ पर आग लगाने ही वाले थे की अचानक चलने लगी साँसे और फिर जो हुआ जान कर उड़ जाएंगे होश﹒

पतिˈ के मरने के बाद बहुत खुश थी पत्नी पुलिस को हुआ शक पकड़ा तो बोली- हां मैंने ही उसे मरवाया बताई ऐसी वजह﹒

दो उल्लू पेड़ पर बैठे थे तभी महिला ने कैप्चर किया सबसे रेयर मोमेंट, वीडियो को 1 दिन में मिल गए 10 करोड़ व्यूज




