Next Story
Newszop

बिहार की विकास यात्रा और 'MMDY' वाला दांव, बीजेपी ने शुरू किया घर-घर वाला प्लान

Send Push
पटना: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अपनी डिजिटल राजनीति की शुरुआत कर दी है। बीजेपी ने इसके लिए 'MMDY' यानी 'मोदी मित्र डिजिटल योद्धा अभियान' वाला दांव चला है। पटना में बीजेपी बिहार सोशल मीडिया प्रकोष्ठ एवं आईटी विंग की ओर से इस अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अभियान के जरिए बीजेपी बिहार में घर-घर 'बिहार के विकास यात्रा' को पहुंचाना चाहती है। इसके लिए हर विधानसभा क्षेत्र से 10,000 डिजिटल योद्धा तैयार किए जाएंगे। इनका काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार की एनडीए सरकार की उपलब्धियों को हर घर तक पहुंचाना होगा।





जनता से जुड़ाव को बताया लक्ष्य

लॉन्चिंग कार्यक्रम में हजारों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाएंगे। बीजेपी बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह अभियान सिर्फ चुनावी रणनीति नहीं है, बल्कि जनता से रिश्तों को मज़बूत करने और जन-जागरण का सबसे बड़ा डिजिटल माध्यम बनेगा।



एनडीए सरकार की उपलब्धियों का जिक्र

दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस और राजद के दौर को याद दिलाते हुए कहा कि उस समय बिहार में उद्योग-धंधे ठप थे, पलायन बढ़ा था और कानून व्यवस्था बदहाल थी। वहीं, एनडीए सरकार के दौर में स्थिति बदल चुकी है।



बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और डिजिटल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुए हैं। अब गांव-गांव तक सड़कें और हर घर तक बिजली पहुंच चुकी है।



अब गांव स्तर पर एक्टिव होगा बीजेपी का आईटी विंग

इस अभियान के दौरान बीजेपी आईटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने तकनीकी रूपरेखा साझा की। उन्होंने कहा कि बीजेपी का आईटी विंग अब गांव स्तर तक सक्रिय होगा और हर विधानसभा से 10,000 मोदी मित्र बनाने के लक्ष्य पर काम करेगा।

Loving Newspoint? Download the app now