नई दिल्ली: ब्राजील के एक अरबपति बिजनेसमैन ने अपनी पूरी संपत्ति स्टार फुटबॉलर नेमार जूनियर के नाम कर दी है। रिपोर्ट की मानें तो कभी दोनों की मुलाकात तक नहीं हुई। इसके बाद भी अरबपति ने अपने पूरी जायदात नेमार के नाम करने का फैसला किया। ब्राजील की मीडिया के अनुसार वसीयत 12 जून को पोर्टो एलेग्रे के एक ऑफिस में बनाई गई थी। इस दौरान दो गवाह भी मौजूद थे। अब इस मामले को ब्राजील की अदालतों से मंजूरी मिलनी बाकी है
846 मिलियन पाउंड की संपत्ति
रिपोर्ट की मानें तो बिजनेमैन की 846 मिलियन पाउंड की संपत्ति नेमार को दी है। यह भारतीय करेंसी में 10 हजार करोड़ से ज्यादा है। दिवंगत अरबपति ने नेमार को इसलिए चुना क्योंकि उनके कोई बच्चे नहीं हैं। नेमार ने अभी तक इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन अगर वसीयत मंजूर हो भी जाती है, तो भी कानूनी अड़चनें आ सकती हैं।
कहा जा रहा है कि बिजनेसमैन ने नेमार को इसलिए चुना क्योंकि वह उनसे व्यक्तिगत स्तर पर जुड़ाव महसूस करते हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह नेमार के पारिवारिक रिश्तों और खासकर उनके पिता नेमार सीनियर के साथ उनके रिश्ते की प्रशंसा करते हैं। यह उन्हें अपने पिता की याद दिलाता है।
नेमार की नेटवर्थ 3 हजार करोड़
इस मामले की चर्चा दुनिया भर में हो रही है। हालांकि 33 साल के फुटबॉलर नेमार जूनियार की टीम की तरफ से साफ किया कि उन्हें अभी तक इस मामले के बारे में आधिकारिक तौर पर सूचित नहीं किया गया है। उनकी तरफ से इसे लेकर बयान भी जारी किया गया है। नेमार पहले से ही दुनिया के सबसे अमीर एथलीट में गिने जाते हैं। उनकी नेटवर्थ 3 हजार करोड़ से ज्यादा की है।
846 मिलियन पाउंड की संपत्ति
रिपोर्ट की मानें तो बिजनेमैन की 846 मिलियन पाउंड की संपत्ति नेमार को दी है। यह भारतीय करेंसी में 10 हजार करोड़ से ज्यादा है। दिवंगत अरबपति ने नेमार को इसलिए चुना क्योंकि उनके कोई बच्चे नहीं हैं। नेमार ने अभी तक इस बारे में कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन अगर वसीयत मंजूर हो भी जाती है, तो भी कानूनी अड़चनें आ सकती हैं।
कहा जा रहा है कि बिजनेसमैन ने नेमार को इसलिए चुना क्योंकि वह उनसे व्यक्तिगत स्तर पर जुड़ाव महसूस करते हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह नेमार के पारिवारिक रिश्तों और खासकर उनके पिता नेमार सीनियर के साथ उनके रिश्ते की प्रशंसा करते हैं। यह उन्हें अपने पिता की याद दिलाता है।
नेमार की नेटवर्थ 3 हजार करोड़
इस मामले की चर्चा दुनिया भर में हो रही है। हालांकि 33 साल के फुटबॉलर नेमार जूनियार की टीम की तरफ से साफ किया कि उन्हें अभी तक इस मामले के बारे में आधिकारिक तौर पर सूचित नहीं किया गया है। उनकी तरफ से इसे लेकर बयान भी जारी किया गया है। नेमार पहले से ही दुनिया के सबसे अमीर एथलीट में गिने जाते हैं। उनकी नेटवर्थ 3 हजार करोड़ से ज्यादा की है।
You may also like
`क्या` बियर पीने` से पथरी बाहर निकल जाती है? जाने विशेषज्ञ इस बारे में क्या कहते हैं
सस्ता लोन लेने` के लिए अपनाएं ये टिप्स झटपट होगा पास, क्लिक करके जाने पूरी खबर
बग़ीचे में इस` व्यक्ति को लगी ठोकर और देखते ही देखते बन गया करोड़पति, लेकिन फिर….
'मैंने` नरक देखा` है' 100 लाशें दफनाईं अब गवाही देने पहुंचा… पूरा बदन ढका था खुली आंखों से झांक रहा था खौफ
कलयुगी बेटे ने की अपनी मां की बेरहमी से हत्या, आरोपी पुलिस गिरफ्त में