सुप्रभात...कैसे हैं आप?सुबह की चाय के साथ NBT ऑनलाइन में पढ़िए बड़ी खबरों की ब्रीफिंग। लेकिन सबसे पहले एक नजर आज के बड़े इवेंट्स पर।
अब नजर डालते हैं 5 बड़ी खबरों पर... 1. पाकिस्तान में मची अफरातफरी, देखें भारत के हमले का वीडियोपहलगाम में आतंकवादी हमले का भारत ने बदला लेना शुरू कर दिया है। मंगलवार की देर रात भारतीय सुरक्षाबलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एयरस्ट्राइक की है। इस हमले का वीडियो न्यूज एजेंसी ANI ने जारी किया है। इस वीडियो में धमाका साफ देखा जा सकता है। हमला होते ही पाकिस्तान में अफरातफरी मच गई। लोग सड़कों पर भागने लगे। खबर विस्तार से 2. पता था भारत कुछ करेगा... एयरस्ट्राइक पर बोले राष्ट्रपति ट्रंपपाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय एयरस्ट्राइक पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बयान आया है। ट्रंप ने कहा है कि पुराने अनुभवों के आधार पर उन्हें पता था कि भारत जरूर कुछ करेगा। ट्रंप ने आगे कहा कि मैंने इसके बारे में तब सुना जब मैं ओवल के दरवाजे से अंदर जा रहा था। मुझे लगता है कि लोगों को अतीत के कुछ अंशों के आधार पर पता था कि कुछ होने वाला है। वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। अगर आप इसके बारे में सोचें तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा। खबर विस्तार से
3. भारत के ऑपरेशन सिंदूर से तिलमिलाया पाकिस्तानभारत की एयरस्ट्राइक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बयान सामने आया है। शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया X पर जारी एक बयान में कहा कि पाकिस्तान की धरती पर पांच स्थानों पर "कायराना हमले" किए गए हैं. प्रधानमंत्री शरीफ ने लिखा, 'पाकिस्तान को इस युद्ध थोपने वाले कृत्य का शक्तिशाली जवाब देने का पूरा अधिकार है और वह जवाब दिया जा रहा है।' उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान की सेना और जनता पूरी तरह एकजुट हैं और देश का मनोबल ऊंचा है। खबर विस्तार से 4. ऑपरेशन ' उन महिलाओं को समर्पित है, जिनका सुहाग आतंकियों ने उजाड़ दिया कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले का बदला ले लिया। भारतीय सेना ने POK के साथ-साथ पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की है। भारतीय सेना ने अपने ऑपरेशन का नाम 'सिंदूर' रखा जिसे लेकर सोशल मीडिया काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर संजीव झा नाम के यूजर ने लिखा, 'ऑपरेशन सिंदूर उन हिंदू महिलाओं को श्रद्धांजलि है जिनका सिंदूर आतंकवादियों ने उजाड़ दिया था। इसी तरह जियोपॉलिटिक्स नॉउ नाम के यूजर ने लिखा, 'इस ऑपरेशन का क्या नाम है: ऑपरेशन सिंदूर! सिंदूर वह है जो विवाहित महिलाएं अपने माथे पर लगाती हैं। इस मामले में, यह उन महिलाओं के सम्मान में है जिनके पतियों को आतंकवादियों ने गोली मार दी थी।' खबर विस्तार से
5. भारतीय सेना और वायुसेना ने मिलकर ऑपरेशन सिंदूर को दिया अंजामपहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। सूत्रों के अनुसार, भारतीय सेना और वायुसेना ने मिलकर ऑपरेशन सिंदुर को अंजाम दिया। यह ऑपरेशन पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में कई जगहों पर किया गया। इसमें सटीक निशाने वाले हथियारों का इस्तेमाल हुआ। सूत्रों का कहना है कि यह एक संयुक्त ऑपरेशन था, जिसमें सेना और वायुसेना दोनों शामिल थे। 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम से यह कार्रवाई कई ठिकानों पर की गई। खबर विस्तार से
अब पढ़िए चर्चा में रहीं ये 5 बड़ी खबरें 1. 11 दिन में सर्जिकल स्ट्राइक, 12 दिन में एयर स्ट्राइक 2. भारत के हमले से पाकिस्तान में मचा हड़कंप, फिर से देने लगा गीदड़भभकी 3. पहलगाम अटैक के बाद 'दोस्तों' ने भी पाकिस्तान से मोड़ लिया मुंह 4. पाकिस्तान ने बदला जासूसी का तरीका! बॉर्डर पर रहने वाले लोगों को सीधे कर रहा कॉल 5. पाकिस्तान से तनाव के बीच आज देशभर में होगी मॉक ड्रिल
अब पढ़िए कल की 5 बड़ी खबरें 1. भारत का ऐसा एक्शन पानी-पानी को तरस रहा पाकिस्तान 2. फाइनल हो चुका है इंडिया-UK फ्री ट्रेड एग्रीमेंट...PM ने दी जानकारी 3. आप लोग बहुत जल्दी समझ गए... पीएम मोदी ने ऐसा क्यों कहा 4. मुस्लिम देशों के संगठन को भारत ने ऐसे सुना दी खरी-खरी 5. पाकिस्तान से तनाव के बीच आज देशभर में होगी मॉक ड्रिल
गुड मॉर्निंग इंडिया की हमारी यह पहल आपको कैसी लग रही है? लगातार अपडेट्स कर इसे और बेहतर बनाने के लिए हमें आपके सुझाव चाहिए। इसलिए आपनी महत्वपूर्ण राय देने के लिए आप हमसे (selfiewithnbt@gmail.com) पर संपर्क कर सकते हैं। आपका दिन शुभ हो...
- अमृतसर में आज रेल रोकेंगे किसान संगठन, दिल्ली लाइन पर होगा आंदोलन।
- भाकपा माले ने किया आज प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया है।






You may also like
पाकिस्तान नापाक हरकत करेगा तो ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा: गौरव गौतम
'ऑपरेशन सिंदूर' हर भारतीय के लिए गौरव का क्षण, वीर सपूतों ने निभाया अपना फर्ज : दिनेश सिंह
ऑपरेशन सिंदूर के बाद चूहे की तरह भाग रहा आतंकवादी मसूद अजहर : सिरसा
'ऑपरेशन सिंदूर' पर बोलीं हेमा मालिनी – पहलगाम में निर्दोषों की नृशंस हत्या का बदला लिया गया
ऑपरेशन सिंदूर : पवन कल्याण से अजय देवगन तक, भारतीय सेना के शौर्य को सितारों ने किया सलाम