गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में शनिवार को एक दुखद घटना हुई। वैशाली सेक्टर-4 के पास हिंडन नहर में एक युवती ने छलांग लगा दी। उसे बचाने के लिए दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी नहर में कूद गए, लेकिन नहर गहरी होने के कारण एक सिपाही डूब गया। गोताखोरों ने सिपाही को किसी तरह बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक है। वहीं युवती और दूसरा पुलिसकर्मी सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने आत्महत्या करने के लिए हिंडन नहर में छलांग लगा दी थी। उधर से दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी गुजर रहे थे। दोनों तत्काल युवती को बचाने के लिए नहर में कूद गए। नहर बहुत गहरी थी। इस वजह से दोनों सिपाही डूबने लगे। ट्रैफिक सिपाही अंकित तोमर नहर में डूबने लगे। उनके साथी किसी तरह पानी से बाहर निकलने में सफल रहे। उन्होंने युवती को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया. लेकिन दुर्भाग्यवश, सिपाही अंकित तोमर पानी से बाहर नहीं आ सके। एक घंटे तक गोताखोरों ने खोजाअंकित तोमर को ढूंढने के लिए गोताखोरों को बुलाया गया। लगभग एक घंटे की खोज के बाद उन्हें नहर से निकाला गया। इसके बाद उन्हें तुरंत कौशांबी के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि सिपाही की हालत नाजुक है। फिलहाल डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।
You may also like
कड़ी सुरक्षा के बीच आईपीएल फिर से शुरू होगा
स्टारबक्स के ड्रेस कोड विवाद: क्या है इसके पीछे की कहानी?
बजरंगवली की कृपा से 17 मई को चमकेगी इन 3 राशियों की किस्मत
गरुड़ पुराण में बताए गए ये 9 दोष व्यक्ति को हमेशा बनाए रखते है गरीब, वीडियो में जानिए उनसे बचने के उपाय
अभिजीत सावंत का डेटिंग ऐप पर खुलासा: पत्नी से छुपकर की चैटिंग