नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली थी। बीएसई सेंसेक्स 308 अंक टूटा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 73 अंक फिसला था। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बुधवार को मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा से पहले बैंक और तेल एवं गैस (Oil & Gas) शेयरों में बिकवाली से बाजार नीचे आया था। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 308.47 अंक यानी 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ 80,710.25 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 464.32 अंक नीचे चला गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 73.20 अंक यानी 0.30 फीसदी की नरमी के साथ 24,649.55 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय यह 132.45 अंक लुढ़क गया था।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में से अडानी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), बीईएल, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, आईटीसी और सन फार्मास्युटिकल प्रमुख रूप से नुकसान में रहे थे। दूसरी तरफ टाइटन, मारुति, ट्रेंट, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, एलएंडटी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एनटीपीसी के शेयरों में तेजी आई थी।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारीजिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Newgen Software, Tanla Platforms, Godfrey Philips, Chambal Fertilisers, New India Assurance, Sundaram Finance और BLS International Services हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेतएमएसीडी (MACD) ने Triveni Turbine, Reliance Power, BSE, Inox India, Netweb Technologies, Welspun India और Intellect Design के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में से अडानी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, इटर्नल (पूर्व में जोमैटो), बीईएल, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, आईटीसी और सन फार्मास्युटिकल प्रमुख रूप से नुकसान में रहे थे। दूसरी तरफ टाइटन, मारुति, ट्रेंट, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, एलएंडटी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एनटीपीसी के शेयरों में तेजी आई थी।
इन शेयरों में दिख रही खरीदारीजिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Newgen Software, Tanla Platforms, Godfrey Philips, Chambal Fertilisers, New India Assurance, Sundaram Finance और BLS International Services हैं। इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इन शेयरों में तेजी का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेतएमएसीडी (MACD) ने Triveni Turbine, Reliance Power, BSE, Inox India, Netweb Technologies, Welspun India और Intellect Design के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।
(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, एनबीटी के नहीं। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श कर लें क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)
You may also like
मुंबई क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ पांच शूटर गिरफ्तार
एकनाथ शिंदे ने पीएम मोदी से की मुलाकात, परिवार संग भेंट कर 'ऑपरेशन महादेव' पर की चर्चा
वेब सीरीज 'सलाकार' में 'बुल्ला' के किरदार में नजर आएंगे मुकेश ऋषि
हम अपनी ट्रेड पॉलिसी की संप्रभुता पर जोर दें: तेजस्वी यादव
गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर : भारत और बांग्लादेश के राष्ट्रगान के रचयिता, जिन्होंने लौटा दी थी 'नाइट हुड' की उपाधि