सुनील मिश्र, बदायूं: उत्तर प्रदेश के बदायूं में समधी के साथ फरार हुई महिला के मामले में नया ट्विस्ट सामने आया है। पति के आरोपों को महिला ने दरकिनार करते हुए निराधार बताया है। हालांकि पति और महिला का बेटा अभी भी लगाए गए आरोपों को सही बता रहे हैं। अब महिला पति के साथ रहने के लिए तैयार नहीं है। चार बच्चों की मां उम्र की सारी सीमाओं को लांघकर अपने समधी के साथ फरार हो गई थी। आज उसमें नया ट्विस्ट सामने आया है, जिसमें महिला अपने समधी के साथ और मुंह बोले भाई के साथ दातागंज कोतवाली पहुंची जहां उसने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए। यह मामला बदायूं के दातागंज थाना क्षेत्र के गांव डहरपुर का है। जहां एक महिला पर आरोप है कि वह अपनी बेटी के ससुर के साथ फरार हो गई। आज वह महिला अपने समधी और मुंह बोले भाई के साथ बदायूं के दातागंज कोतवाली पहुंची, जहां आरोप लगाते हुए बताया कि उसका पति शराब पीता और मारपीट करता था। उसने बताया कि पैसे का लालची है और खेत-प्रॉपर्टी सब बेच डाला। महिला ने बताया- इससे नाराज होकर वह अपने मुंहबोले भाई के घर चली गई क्योंकि उसका कोई सगा भाई नहीं है। पति से तंग आकर वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है। और इसके बाद वह अपने मुंह बोले भाई और समधी के साथ चली गई। महिला ने बताया कि उसकी मां ने चौका-बर्तन करके इनको खिलाया है। बेटे की नजर भी पैसे पर है। हालांकि जिस गाड़ी में महिला गई उसमें उसका समाधि और मुंह बोला भाई और भाभी भी थे। वहीं इस मामले में आरोपी समधी का कहना है कि उस पर लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं। वह एक रोडवेज बस का चालक है। उसने अपने बेटे की शादी के दौरान महिला के पति को रुपए उधार दिए थे, जिससे मांगने पर उन्होंने यह षड्यंत्र रचा है। महिला मेरे साथ नहीं थी। बदायूं में सामने आए इस मामले में महिला के बेटे ने अपनी मां की सभी बातों का खंडन करते हुए बताया की मेरी मां मेरे पिता की गैर उपस्थिति में अधिकतर रात के समय अपने समधी को बुलाती थी और रंगरलियां मनाती थी। और कभी दिन में बुलाती तो उसे बाहर निकाल दिया जाता था उसने कई बार आपत्तिजनक हालत में भी दोनों को देखा है और उसकी मां को उसका समधी ही ले गया है।वहीं इस मामले में महिला के मौसेरे भाई का कहना है कि महिला जिसको अपना मुंह बोला भाई बता रही है वह कौन है, इसकी उसे जानकारी नहीं है जबकि महिला का सगे भाई से बढ़कर मैं हूं मेरा बहनोई ठीक आदमी है और मेरी बहिन उन पर गलत आरोप लगा रही है उसके चाल चलन ठीक नहीं थे इसलिए मैंने कई बार उसे समझाया। इस मामले में महिला के पीड़ित पति का कहना है कि कई दिनों से वह कोतवाली के चक्कर काट रहा है, प्रार्थना पत्र देने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। उसकी पत्नी उसके समधी के साथ ही बतौर पत्नी रह रही है और उसी के घर पर ही गई है वह खुद लेकर गया है। जिसे वह मुंह बोला भाई बता रही है, वह उसे नहीं जानता है उसके कोई साला नहीं है और एक मौसेरा साला है जो इस मुसीबत की घड़ी में मेरे साथ है। फिलहाल पुलिस की कार्यवाही से मैं बिल्कुल संतुष्ट नहीं हूं। उसे उन लोगों के साथ किस आधार पर भेजा है इससे भी मुझे संतुष्टि नहीं है। उसने आलाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है।
You may also like
The second phase of the metro is ready in Kanpur: चुन्नीगंज से सेंट्रल तक अंडरग्राउंड मेट्रो, मात्र 28 मिनट में पूरा होगा 16 किलोमीटर का सफर
UK Board Result 2025: टॉपर्स की लिस्ट में फिर लड़कियों का दबदबा, अनुष्का ने रचा इतिहास!
'पुतिन के ईस्टर सीजफायर ऐलान के बावजूद रूसी हमले जारी', जेलेंस्की बोले- ये इंसानी जिंदगियों से खिलवाड़ की कोशिश
LIVE MATCH में आउट होने के बाद रोने लगे Vaibhav Suryavanshi, 14 साल की उम्र में किया है IPL डेब्यू; देखें VIDEO
शेख हसीना की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, बांग्लादेश ने इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का किया अनुरोध