कपूर कपूर खान और सैफ अली खान की गिनती बी- टाउन के पावर कपल्स में होती है। दोनों ने अक्टूबर 2018 में शादी रचाई। उस समय करीना के 10 साल बड़े पटौदी खानदान के छोटे नवाब की बेगम बनने के खूब चर्चे भी हुए। लेकिन, उसके साथ ही हसीना का वेडिंग लुक भी लाइमलाइट में रहा और होता भी क्यों न, शादी फैशन क्वीन करीना की जो थी। जिन्होंने जीरो फिगर से लेकर कई फैशन ट्रेंड सेट किए हैं। लेकिन, करीना अपनी शादी में नया जोड़ा नहीं, बल्कि तीन पीढ़ी पुराना पुश्तैनी शरारा पहनकर तैयार हुई थीं।
जहां आजकल की दुल्हनों में अपनी मां- नानी की शादी के कपड़ों को पहनने का चलन तेजी से बढ़ा है, तो करीना सालों पहले ही अपने वेडिंग लुक से सबको इंप्रेस कर चुकी हैं। जिसमें वह सही मामले में पटौदी खानदान की बहू और सैफू मियां की रॉयल बेगम लगीं। हालांकि, ये उनकी सास शर्मिला टैगोर का वेडिंग अटायर नहीं था, बल्कि किसी और महिला का था। चलिए जानते हैं। (फोटो साभार: एनबीटी फाइल)
दादी सास का था शरारा
करीना ने अपनी शादी के समय जो पारंपरिक जोड़ा पहना था, वो उनकी सास ने अपने निकाह के समय डाला हुआ था। लेकिन, वह उनका नहीं था, बल्कि उनकी सास बेगम साजिदा सुल्तान का था, यानी कि करीना की दादी सास का। जिसे पहनकर करीना सैफ की बेगम बनीं। दरअसल, उनकी दादी सास भोपाल के शाही परिवार के संबंध रखती थीं और उन्होंने शर्मिला टैगोर को उनकी शादी के समय अपना शरारा सेट दिया था। जिसे पहनकर उन्होंने पटौदी के नवाब से निकाह किया था। जिस परंपरा को करीना ने भी अपनी शादी में निभाया।
6 महीने में बनकर हुआ था तैयार
करीना के लुक की डीटेल्स पर गौर करें, तो ये शरारा सेट टिशू रस्ट ऑरेंज कलर का था। जिसे बनाने में एक या दो नहीं बल्कि करीब छह महीनों का समय लगा था। जिसे करीना के लिए फेमस डिजाइनर रितु कुमार ने फिर से रीडिजाइन किया और इसमें थोड़ा मॉर्डन टच ऐड किया। साथ ही बिना इसकी ओरिजिनालिटी को खोए कुछ बदलाव भी किए, ताकि ये अटायर करीना को कॉम्प्लिमेंट करे।
रितु कुमार ने किए कुछ बदलाव
दरअसल, इस कशीदाकारी कुर्ता के साथ फर्शी सलवार थी। जिस पर जरदोजी के साथ ही गोटे का काम हुआ है। जहां पूरा अटायर रस्ट ऑरेंज कलर का है, तो शरारा के बॉर्डर को मिंट ग्रीन रखा। जिससे इसे रॉयल टच मिला, जिसके साथ में गोल्ड एम्ब्रॉयडरी से सजा मैचिंग दुपट्टा कमाल का लगा। लेकिन, इसे करीना के लिए आरामदायक बनाने के लिए रितु ने कुछ बदलाव किए। उन्होंने इसकी ट्रेल को छोटा किया ताकि एक्ट्रेस आसानी से वॉक कर सके और करीब 100 साल पुराने इस शाही पहनावे को जटिल कढ़ाई के साथ फिर से खूबसूरत बना दिया। जिसे पहनी करीना का देसी रूप भी देखते ही बना।
पहनी पर्ल और अनकट डायमंड जूलरी
करीना ने अपने लुक को रॉयल टच देने के लिए जूलरी का भी खास ध्यान रखा। वह पर्ल और अनकट डायमंड का स्टनिंग नेकलेस और मांग टीका पहने नजर आईं। जहां उनका बड़ा- सा मांग टीका लुक की हाइलाइट बना, तो इयररिंग्स को उन्होंने थोड़ा छोटा रखा। वहीं, चोकर में लगे चांदबाली पेंडेंट उनके लुक को और खास बना गए। जिसे पिंक लिप्स और सटल मेकअप के साथ उन्होंने पूरा किया।
अब करीना की शादी को 13 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी उनका खूबसूरत ब्राइडल लुक गोल्स दे जाता है। जिसमें वह अपनी दादी सास की विरासत को बड़े- ही सुंदर तरीके से दर्शा गईं।
जहां आजकल की दुल्हनों में अपनी मां- नानी की शादी के कपड़ों को पहनने का चलन तेजी से बढ़ा है, तो करीना सालों पहले ही अपने वेडिंग लुक से सबको इंप्रेस कर चुकी हैं। जिसमें वह सही मामले में पटौदी खानदान की बहू और सैफू मियां की रॉयल बेगम लगीं। हालांकि, ये उनकी सास शर्मिला टैगोर का वेडिंग अटायर नहीं था, बल्कि किसी और महिला का था। चलिए जानते हैं। (फोटो साभार: एनबीटी फाइल)

दादी सास का था शरारा
करीना ने अपनी शादी के समय जो पारंपरिक जोड़ा पहना था, वो उनकी सास ने अपने निकाह के समय डाला हुआ था। लेकिन, वह उनका नहीं था, बल्कि उनकी सास बेगम साजिदा सुल्तान का था, यानी कि करीना की दादी सास का। जिसे पहनकर करीना सैफ की बेगम बनीं। दरअसल, उनकी दादी सास भोपाल के शाही परिवार के संबंध रखती थीं और उन्होंने शर्मिला टैगोर को उनकी शादी के समय अपना शरारा सेट दिया था। जिसे पहनकर उन्होंने पटौदी के नवाब से निकाह किया था। जिस परंपरा को करीना ने भी अपनी शादी में निभाया।
6 महीने में बनकर हुआ था तैयार
करीना के लुक की डीटेल्स पर गौर करें, तो ये शरारा सेट टिशू रस्ट ऑरेंज कलर का था। जिसे बनाने में एक या दो नहीं बल्कि करीब छह महीनों का समय लगा था। जिसे करीना के लिए फेमस डिजाइनर रितु कुमार ने फिर से रीडिजाइन किया और इसमें थोड़ा मॉर्डन टच ऐड किया। साथ ही बिना इसकी ओरिजिनालिटी को खोए कुछ बदलाव भी किए, ताकि ये अटायर करीना को कॉम्प्लिमेंट करे।

रितु कुमार ने किए कुछ बदलाव
दरअसल, इस कशीदाकारी कुर्ता के साथ फर्शी सलवार थी। जिस पर जरदोजी के साथ ही गोटे का काम हुआ है। जहां पूरा अटायर रस्ट ऑरेंज कलर का है, तो शरारा के बॉर्डर को मिंट ग्रीन रखा। जिससे इसे रॉयल टच मिला, जिसके साथ में गोल्ड एम्ब्रॉयडरी से सजा मैचिंग दुपट्टा कमाल का लगा। लेकिन, इसे करीना के लिए आरामदायक बनाने के लिए रितु ने कुछ बदलाव किए। उन्होंने इसकी ट्रेल को छोटा किया ताकि एक्ट्रेस आसानी से वॉक कर सके और करीब 100 साल पुराने इस शाही पहनावे को जटिल कढ़ाई के साथ फिर से खूबसूरत बना दिया। जिसे पहनी करीना का देसी रूप भी देखते ही बना।
पहनी पर्ल और अनकट डायमंड जूलरी
करीना ने अपने लुक को रॉयल टच देने के लिए जूलरी का भी खास ध्यान रखा। वह पर्ल और अनकट डायमंड का स्टनिंग नेकलेस और मांग टीका पहने नजर आईं। जहां उनका बड़ा- सा मांग टीका लुक की हाइलाइट बना, तो इयररिंग्स को उन्होंने थोड़ा छोटा रखा। वहीं, चोकर में लगे चांदबाली पेंडेंट उनके लुक को और खास बना गए। जिसे पिंक लिप्स और सटल मेकअप के साथ उन्होंने पूरा किया।
अब करीना की शादी को 13 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी उनका खूबसूरत ब्राइडल लुक गोल्स दे जाता है। जिसमें वह अपनी दादी सास की विरासत को बड़े- ही सुंदर तरीके से दर्शा गईं।
You may also like
टूटेगा Rashid Khan का बड़ा T20I रिकॉर्ड, Hardik Pandya इतिहास रचकर बन सकते हैं T20 एशिया कप के नंबर-1 गेंदबाज़
प्रधानमंत्री मोदी ने नवदुर्गा के अवसर पर GST सुधारों की घोषणा की
iPhone 17 लॉन्च के बाद Apple का भारत में बड़ा विस्तार, इस जगह खोलेगा करोड़ों का नया ऑफिस
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव की मां के खिलाफ एफआईआर, जानिए क्या है मामला
MHADA की ”AI Chatbot” सेवा लॉन्च, अब मुंबईकरों को सपनों का घर पाने में मिलेगी मदद!