Next Story
Newszop

मसाला थूकने के लिए गाड़ी का दरवाजा खोला, टक्कर से युवक की मौत! पुलिस बता रही कुछ और कहानी

Send Push
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सड़क हादसे में युवक की जान चली गई है। दावा किया जा रहा है कि बाइक सवार युवक अचानक कार का दरवाजा खुलने से टकरा गया और अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे के समय युवक ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था। हालांकि, पुलिस कार का दरवाजा खुलने की वजह से हुए हादसे को नकार रही है। पुलिस का कहना है कि युवक की बाइक स्पीड में थी, उसकी किसी कार से टक्कर नहीं हुई है।



यह पूरी घटना गुरुवार सुबह की बताई जा रही है। युवक गोमतीनगर स्थित एलडीए ऑफिस के पास ही पहुंचा था, तभी यह घटना हो गई। बताया जा रहा है कि कार सवार ने मसाला थूकने के लिए कार का दरवाजा खोला था, तभी पीछे से आ रहा बाइक सवार युवक कार के गेट से टकरा गया और सड़क पर गिर गया था। युवक काफी दूर तक घसीटता चला गया था, जिससे उसे गंभीर चोटें आ गई थीं। उधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस लहूलुहान युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।



मृतक युवक की पहचान बाजारखाला स्थित टिकैतगंज निवासी मुजम्मिल के रूप में हुई है। मृतक अपने पिता के साथ कपड़े की दुकान चलाता था। मृतक के भाई के मुताबिक, उसका 20 वर्षीय भाई मुजम्मिल सुबह के समय बाइक से घूमने गया था। वहीं, इस मामले पर गोमतीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि ओवर स्पीड में होने के कारण हादसा हो गया है। साथ ही उन्होंने कार का दरवाजा अचानक खुलने से हादसा होने के दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। हादसे की जानकारी पीछे से आ रहे एक गाड़ी वाले ने डायल 112 पर दी थी। घटना के समय वहां पर कोई मौजूद नहीं था।

Loving Newspoint? Download the app now