जहां एक तरफ दुनियाभर में अभी 5G नेटवर्क भी लोगों तक सही से पहुंच नहीं पाया है, वहीं चीन ने अपने 10G नेटवर्क की शुरूआत कर दी है। चीन का यह 10G नेटवर्क किसी टेस्टिंग फेस में नहीं बल्कि इस्तेमाल के लिए उपलब्ध है। इसकी शुरूआत हेबेई प्रांत के सुनान काउंटी में हुआवे और चाइना यूनिकॉम ने की है। जानकार इसे इंटरनेट टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक बड़ी छलांग के तौर पर देख रहे हैं। यह टेक्नोलॉजी ग्लोबल इंटरनेट के लिए एक नया स्टैंडर्ड भी सेट करेगी। इस सुपरफास्ट इंटरनेट के बदौलत लेटेंसी बहुत ही कम रह जाएगी। चीन में इस्तेमाल होना शुरू हुआ 10Gबता दें कि यह 10G नेटवर्क, एक ब्रॉडबैंड सर्विस के तौर पर शुरू किया गया है। इसका मतलब है कि फिलहाल ये वायरलेस नहीं बल्कि वायर्ड तरीके से घर-घर पहुंचाया जाएगा। हालांकि इसकी स्पीड बेहद कमाल है। रियल वर्ल्ड टेस्टिंग में यह 9834mbps की डाउनलोड स्पीड छूने में कामयाब रहा। इसी तरह अपलोड स्पीड 1008mbps रही। इस हिसाब से इस नेटवर्क पर एक 8K मूवी को डाउनलोड करने में मात्र 2 सेकंड का समय लगेगा। इससे हम समझ सकते हैं कि आने वाले समय में इंटरनेट कितना फास्ट रहने वाला है।
इस तकनीक पर करेगा कामइस अत्याधुनिक सर्विस को एन्हांस्ड ऑल-ऑप्टिकल नेटवर्क F5G-A का नाम दिया गया है। जो कि 50G-PON इन्फ्रास्ट्रक्चर पर आधारित है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऑप्टिकल फाइबर एक्सेस नेटवर्क की कोर आर्किटेक्चर में अपग्रेड से परफॉर्मेंस में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है। इसकी वजह से स्पीड को गीगाबाइट से 10G लेवल तक बढ़ाया गया है, जबकि लेटेंसी को घटाकर सिर्फ कुछ मिलीसेकंड तक सीमित कर दिया गया है। बता दें कि हेबेई प्रांत का सुनान काउंटी एक टेक हब के तौर पर उभर रहा है। इसी कड़ी में 10G सर्विस की शुरूआत एक मील का पत्थर साबित होगी। ऐसे फायदे कि चौंक जाएंगे सबइतने तेज इंटरनेट के फायदे हर क्षेत्र को मिलेंगे। इससे लेटेंसी बिलकुल न के बराबर रह जाएगी और ऑनलाइन और ऑफलाइन का फर्क लगभग खत्म हो जाएगा। इससे सेल्फ ड्राइविंग कारों को और बेहतर बनाया जा सकेगा। डॉक्टरों के लिए मीलों दूर बैठकर सूक्ष्म से सूक्ष्म सर्जरी कर पाना संभव होगा। इसके अलावा वेबसाइट्स के लोड होने में लगने वाला समय या ऑनलाइन वीडियो देखते हुए लोडिंग में लगने वाला समय बीते कल की बात रह जाएगी।China launches world's first public 10G speeds downloading 2-hour films in SECONDS pic.twitter.com/HSKyQW9Ey4
— RT (@RT_com) April 20, 2025