एसएस राजामौली की 'बाहुबली द एपिक' ने अपने पहले वीकेंड में ही दुनियाभर के सिनेमाघरों में धूम मचा दी है। 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' को मिलाकर बनी इस वन-कट वर्जन री-रिलीज ने बॉक्स ऑफिस पर पहले तीन दिनों में ही 3 रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। प्रभास, राणा दग्गुबाती और अनुष्का शेट्टी की इस महाकाव्य एक्शन फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई ने री-रिलीज के मामले में साउथ सिनेमा के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।   
   
बॉक्स ऑफिस पर अभी ' बाहुबली: द एपिक' का बोलबाला है। अपने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर इसने री-रिलीज फिल्म होने के बावजूद किसी भी दूसरी फिल्म से अधिक कमाई की है। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की 'थामा' ने जहां अपने दूसरे वीकेंड में देश में 11.90 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया, वहीं ऋषभ शेट्टी की 'कंतारा चैप्टर 1' ने अपने 5वें वीकेंड में 9.10 करोड़ का टोटल बिजनस किया है। जबकि परेश रावल की नई रिलीज 'द ताज स्टोरी' ने 5.11 करोड़ रुपये कमाए हैं।
   
'बाहुबली द एपिक' का ट्रेलर
      
'बाहुबली द एपिक' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
Sacnilk के मुताबिक, 'बाहुबली द एपिक' ने पहले तीन दिनों में देश में 24.35 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर सबको चौंका दिया है। हालांकि, रविवार को इसकी कमाई में -13% से अधिक की गिरावट आई है। री-रिलीज के तीसरे दिन इस फिल्म ने तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम वर्जन मिलाकर 6.30 करोड़ रुपये कमाए हैं। एक दिन पहले शनिवार को इसने 7.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। जबकि ओपनिंग डे पर शुक्रवार को 9.65 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। इसके अलावा गुरुवार को तेलुगू में पेड प्रीव्यूज से 1.15 करोड़ का बिजनस हुआ।
   
'बाहुबली द एपिक' वर्ल्डवाइड कलेक्शन
वलर्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 'बाहुबली: द एपिक' वहां भी ना सिर्फ धूम मचा रही है, बल्कि इसने नया रिकॉर्ड भी बना लिया है। पहले वीकेंड में इस फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 39.75 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया है। इसी के साथ इसने थलपति विजय की तमिल फिल्म 'घिल्ली' के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जो री-रिलीज के बाद सबसे अधिक 30 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई करने वाली साउथ इंडियन फिल्म थी।
   
तीन दिनों में 'बाहुबली द एपिक' ने तोड़ डाले ये 3 रिकॉर्ड
   एसएस राजामौली की 'बाहुबली द एपिक' दो दिनों में ही 'कलेजा' की 10.78 करोड़ की कमाई को पीछे छोड़ते हुए अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगू री-रिलीज बन गई है।     'बाहुबली द एपिक' ने थलपति विजय की तमिल फिल्म 'घिल्ली' (30 करोड़) को पछाड़ दिया है। तीन दिनों में 39.75 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर, यह अब री-रिलीज के साथ ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली साउथ इंडियन फिल्म है।     'बाहुबली द एपिक' ने पहले दिन देश में 9.65 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 19.50 करोड़ की ग्रॉस कमाई करते हुए, साउथ की सबसे बड़ी री-रिलीज ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले पवन कल्याण की 'सरदार गब्बर सिंह' ने री-रिलीज के ओपनिंग डे पर पर देश में 5.08 करोड़ रुपये की कमाई की थी। थलपति विजय की 'घिल्ली' ने पहले दिन वर्ल्डवाइड 8 करोड़ रुपये की री-रिलीज ओपनिंग ली थी।    
अब 'तुम्बाड' का रिकॉर्ड तोड़ेगी 'बाहुबली द एपिक'
देश में इस वक्त री-रिलीज होकर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म सोहम शाह की 'तुम्बाड' है, जिसने दूसरी पारी में देश में 52.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे नंबर पर 'सनम तेरी कसम' है, जिसने री-रिलीज पर 42.28 करोड़ रुपये कमाए। 'बाहुबली द एपिक' जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है, यह पहले हफ्ते में ही इन दोनों को पीछे छोड़ सकती है। इतना ही नहीं, बहुत संभव है कि राजामौली की यह री-मास्टर्ड फिल्म देश में 100 करोड़ क्लब का करोबार कर री-रिलीज की दुनिया में एक नया इतिहास लिख दे।
  
बॉक्स ऑफिस पर अभी ' बाहुबली: द एपिक' का बोलबाला है। अपने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर इसने री-रिलीज फिल्म होने के बावजूद किसी भी दूसरी फिल्म से अधिक कमाई की है। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की 'थामा' ने जहां अपने दूसरे वीकेंड में देश में 11.90 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया, वहीं ऋषभ शेट्टी की 'कंतारा चैप्टर 1' ने अपने 5वें वीकेंड में 9.10 करोड़ का टोटल बिजनस किया है। जबकि परेश रावल की नई रिलीज 'द ताज स्टोरी' ने 5.11 करोड़ रुपये कमाए हैं।
'बाहुबली द एपिक' का ट्रेलर
'बाहुबली द एपिक' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
Sacnilk के मुताबिक, 'बाहुबली द एपिक' ने पहले तीन दिनों में देश में 24.35 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर सबको चौंका दिया है। हालांकि, रविवार को इसकी कमाई में -13% से अधिक की गिरावट आई है। री-रिलीज के तीसरे दिन इस फिल्म ने तेलुगू, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम वर्जन मिलाकर 6.30 करोड़ रुपये कमाए हैं। एक दिन पहले शनिवार को इसने 7.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। जबकि ओपनिंग डे पर शुक्रवार को 9.65 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। इसके अलावा गुरुवार को तेलुगू में पेड प्रीव्यूज से 1.15 करोड़ का बिजनस हुआ।
'बाहुबली द एपिक' वर्ल्डवाइड कलेक्शन
वलर्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 'बाहुबली: द एपिक' वहां भी ना सिर्फ धूम मचा रही है, बल्कि इसने नया रिकॉर्ड भी बना लिया है। पहले वीकेंड में इस फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 39.75 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया है। इसी के साथ इसने थलपति विजय की तमिल फिल्म 'घिल्ली' के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जो री-रिलीज के बाद सबसे अधिक 30 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई करने वाली साउथ इंडियन फिल्म थी।
तीन दिनों में 'बाहुबली द एपिक' ने तोड़ डाले ये 3 रिकॉर्ड
अब 'तुम्बाड' का रिकॉर्ड तोड़ेगी 'बाहुबली द एपिक'
देश में इस वक्त री-रिलीज होकर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म सोहम शाह की 'तुम्बाड' है, जिसने दूसरी पारी में देश में 52.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे नंबर पर 'सनम तेरी कसम' है, जिसने री-रिलीज पर 42.28 करोड़ रुपये कमाए। 'बाहुबली द एपिक' जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है, यह पहले हफ्ते में ही इन दोनों को पीछे छोड़ सकती है। इतना ही नहीं, बहुत संभव है कि राजामौली की यह री-मास्टर्ड फिल्म देश में 100 करोड़ क्लब का करोबार कर री-रिलीज की दुनिया में एक नया इतिहास लिख दे।
You may also like

कहीं बेहोश हो रहे तो कहीं चल रहे लात-घूंसे... MP में खाद केंद्रों पर हालात बेकाबू, दिनभर लाइन में लग रहे किसान

जल संकट है तो वर्षा का पानी बचाएं, पर्यावरणविद डॉ प्रशांत का सीएम को पत्र

नौकरी मिलेगी या नहीं, मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना... हरियाणा के होटल में राजस्थान की छात्रा ने किया सुसाइड

आईएएनएस-मैटराइज सर्वे : बिहार में एनडीए को 'बंपर' बहुमत, अकेले भाजपा को 80 से ज्यादा सीटें

Bajaj Finserv ने फेस्टिव सीजन में बांटे 63 लाख लोन, जोड़े 23 लाख नए ग्राहक, कंपनी शेयर्स में बढ़त




