फराह खान बॉलीवुड की फेमस फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर हैं। वो हाल ही में अपनी करीबी दोस्त और टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के पॉडकास्ट 'सर्विंग इट अप विद सानिया' में शामिल हुईं। यहां पर उन्होंने IVF टेक्नीक से जुड़ी अपनी मुश्किलों और चुनौतियों के बारे में खुलासा किया। ये भी बताया कि 'ओम शांति ओम' फिल्म की शूटिंग के दौरान वो दो बार IVF में फेल रहीं। उनका दिल टूट गया था और वो बहुत रोती थीं।
फराह खान ने खुलासा करते हुए कहा, 'मैं दो बार आईवीएफ में असफल रही। मैं बस रोती ही रहती थी। ये उन हार्मोन्स की वजह से भी होता है, जो शरीर में पंप किए जाते हैं। मैं जरा सी बात पर रोने लगती थी। और मैं उसी समय 'ओम शांति ओम' की शूटिंग भी कर रही थी।'
2004 में शिरीष से की थी शादी
मालूम हो कि फराह ने साल 2004 में फिल्ममेकर शिरीष कुंदर से शादी की थी। साल 2008 में 'इन विट्रो' प्रोसेस के बाद कपल के तीन बच्चे हुए। दो बेटियां और एक बेटा।
40 साल की उम्र में हुई थी शादी
इससे पहले भी फराह ने टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी के पॉडकास्ट में इनफर्टिलिटी और IVF को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा था, 'पहले तो मैं लेट प्रेग्नेंसी बोलूंगी, क्योंकि मेरी शादी ही लेट हुई थी। मैं 40 साल की थी, जब मेरी शादी हुई थी। तो वैसे भी प्रेग्नेंसी लेट ही होनी थी।'
नैचुरली ट्राई कर रहे थे फराह और शिरीष
उन्होंने आगे बताया था, 'इसके बाद एक-दो साल हम लोगों ने नैचुरली कोशिश की, क्योंकि हम एक गायनोकोलॉजिस्ट के पास गए थे और मैंने कहा कि मैं बूढ़ी हूं तो... उन्होंने कहा, 'नैचुरली ट्राई करो... तो नैचुरली नहीं हो रहा था।'
फराह खान ने खुलासा करते हुए कहा, 'मैं दो बार आईवीएफ में असफल रही। मैं बस रोती ही रहती थी। ये उन हार्मोन्स की वजह से भी होता है, जो शरीर में पंप किए जाते हैं। मैं जरा सी बात पर रोने लगती थी। और मैं उसी समय 'ओम शांति ओम' की शूटिंग भी कर रही थी।'
2004 में शिरीष से की थी शादी
मालूम हो कि फराह ने साल 2004 में फिल्ममेकर शिरीष कुंदर से शादी की थी। साल 2008 में 'इन विट्रो' प्रोसेस के बाद कपल के तीन बच्चे हुए। दो बेटियां और एक बेटा।
40 साल की उम्र में हुई थी शादी
इससे पहले भी फराह ने टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी के पॉडकास्ट में इनफर्टिलिटी और IVF को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा था, 'पहले तो मैं लेट प्रेग्नेंसी बोलूंगी, क्योंकि मेरी शादी ही लेट हुई थी। मैं 40 साल की थी, जब मेरी शादी हुई थी। तो वैसे भी प्रेग्नेंसी लेट ही होनी थी।'
नैचुरली ट्राई कर रहे थे फराह और शिरीष
उन्होंने आगे बताया था, 'इसके बाद एक-दो साल हम लोगों ने नैचुरली कोशिश की, क्योंकि हम एक गायनोकोलॉजिस्ट के पास गए थे और मैंने कहा कि मैं बूढ़ी हूं तो... उन्होंने कहा, 'नैचुरली ट्राई करो... तो नैचुरली नहीं हो रहा था।'
You may also like

चंद्रन्ना झूठा है, देवुजी नहीं है नक्सलियों का महासचिव, गणेश की चिट्ठी से माओवादियों नेतृत्व की कलह सामने आई

'बिग बॉस 19' से निकलते ही बसीर अली ने नेहल से बनाई दूरी, किया अनफॉलो, बोले- मेरे पीठ पीछे बात की, कैसी दोस्ती

'कांग्रेस चाह रही राजद का नुकसान, इसलिए प्रचार के लिए उतारे बिहार विरोधी नेता', छपरा में बोले पीएम मोदी

Permission Of RSS Route March In Kharge Bastion: कर्नाटक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के क्षेत्र में आरएसए के रूट मार्च को मंजूरी, बेटे प्रियांक खरगे संगठन के हैं विरोधी

कार्लसन ने जीता क्लच शतरंज चैंपियंस शोडाउन, जानिए किस स्थान पर रहे गुकेश?




