Next Story
Newszop

Monsoon Update: मॉनसून के दौरान इस बार किन-किन राज्यों में होगी अधिक बारिश, IMD का आया अपडेट

Send Push
नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को मॉनसून का पूर्वानुमान जारी किया है। IMD का कहना है कि इस साल देश में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी। इस बार बारिश का जो आंकड़ा पहले बताया गया था, उसे भी बढ़ा दिया गया है। जून में भी बारिश सामान्य से ज्यादा होने की संभावना है। इससे गर्मी कम होगी और हीट वेव के दिन कम हो जाएंगे।IMD के अनुसार, देश में बारिश LPA का 106% होने की संभावना है। LPA मतलब 'लॉन्ग पीरियड एवरेज', जबकि अप्रैल में IMD ने यह आंकड़ा 105% बताया था। LPA (1971-2020 की अवधि) के अनुसार, देश में औसतन 87 सेंटीमीटर बारिश होती है।मौसम विभाग ने पहली बार देश के सभी 36 मौसम संबंधी क्षेत्रों के लिए बारिश की संभावना का पूर्वानुमान जारी किया है। इसमें बताया गया है कि दिल्ली-हरियाणा-चंडीगढ़ सहित 36 में से 31 क्षेत्रों में सामान्य से ऊपर बारिश होगी। इसका मतलब है कि इन जगहों पर अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। किस राज्य में कितनी फीसदी अधिक बारिश के आसार
  • दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ में 14 फीसदी अधिक बारिश की संभावना
  • हिमाचल में भी इस बार 9 फीसदी अधिक बारिश की उम्मीद
  • उत्तराखंड में इस बार 8 फीसदी अधिक बारिश की उम्मीद
  • पंजाब में इस बार 15 फीसदी अधिक बारिश की संभावना
  • वेस्ट यूपी में इस बार 12 फीसदी अधिक बारिश की संभावना
  • पूर्वी राजस्थान में इस बार 10 फीसदी अधिक बारिश की संभावना
इस बारिश से किसानों को होगा फायदाइस बार बारिश से किसानों को फायदा होगा और पानी की समस्या भी कम होगी। जून में ज्यादा बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं, जून में सामान्य से ज्यदा बारिश होने का मतलब है कि इस बार गर्मी कम पड़ेगी।
Loving Newspoint? Download the app now