नई दिल्ली: दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट ' royalnavghan ' अचानक लापता हो गया है। सोमवार को जब उनके फैंस ने इस अकाउंट को सर्च करने की कोशिश की, तो यह अकाउंट इंस्टाग्राम पर गायब पाया गया। ब्राउजर में सीधे इस अकाउंट का लिंक पेस्ट करने पर 'प्रोफाइल लिंक ब्रोकन' का मैसेज आ रहा है। जडेजा का अकाउंट डिएक्टिवेट होने की यह घटना उस चर्चा के बीच आई है, जिसमें उनके अपनी 13 साल पुरानी IPL टीम चेन्नई सुपर किंग्स से बाहर होने का दावा किया जा रहा है। मार्केट में यह चर्चा तेजी पर है कि संजू सैमसन को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स र राजस्थान रॉयल्स के बीच चल रही ट्रेड डील में जडेजा का नाम सामने आया है। पिछले साल जडेजा को रिकॉर्ड रकम में रिटेन करने वाली सीएसके ने संजू को लेने के बदले में उन्हें राजस्थान रॉयल्स को देने का प्रस्ताव रखा है। हालांकि अब तक इन चर्चाओं को लेकर राजस्थान रॉयल्स या चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट ने कोई बयान नहीं दिया है। लेकिन इस चर्चा के बीच अचानक जडेजा का ऑफिशियल अकाउंट 'मिसिंग' होने से कई सवाल उठ खड़े हुए हैं।
इंस्टाग्राम की तरफ से नहीं आया है कोई बयानरविंद्र जडेजा का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक गायब होने को लेकर कोई स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है। जडेजा ने अभी तक इसे लेकर कुछ नहीं कहा है, जबकि इंस्टाग्राम या मेटा की तरफ से भी इसे लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। इससे यह पता नहीं लग रहा है कि जडेजा ने खुद अकाउंट डिएक्टिवेट किया है या किसी टेक्निकल ग्लिच के कारण ऐसा हो रहा है।
राजस्थान रॉयल्स से ही किया था IPL डेब्यूरविंद्र जडेजा ने राजस्थान रॉयल्स के लिए ही आईपीएल में डेब्यू किया था। साल 2008 में 19 साल के जडेजा RR की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने शेन वार्न की कप्तानी में सबसे पहली IPL Trophy अपने नाम की थी। इसके बाद 2009 में भी वे RR का ही हिस्सा थे, लेकिन IPL2010 से पहले उन्हें सीधे मुंबई इंडियंस के साथ डील करने की कोशिश के चलते सस्पेंड कर दिया गया था। आईपीएल नियमों के मुताबिक, कोई भी प्लेयर टीम से सीधी डील नहीं कर सकता है। टीम को उसे IPL Auction के जरिये ही खरीदना होगा। एक साल के बैन के बाद आईपीएल 2011 में रविंद्र जडेजा ने कोच्चि टस्कर्स टीम जॉइन की थी।
चेन्नई के साथ जुड़ा हुआ है IPL2012 से नातारविंद्र जडेजा चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ पहली बार आईपीएल 2012 में जुड़े थे। इसके बाद वे लगातार सीएसके के लिए ही आईपीएल में खेल रहे हैं। यह नाता बीच में केवल उन दो साल के लिए टूटा था, जब चेन्नई सुपरकिंग्स को सस्पेंड कर दिया गया था। करीब 13 साल के इस सफर में जडेजा सीएसके की 5 में से 3 आईपीएल ट्रॉफी जीतने में हिस्सेदार रहे हैं। इस दौरान उन्होंने आईपीएल 2022 में एमएस धोनी के कप्तानी छोड़ने पर टीम का नेतृत्व भी संभाला था। हालांकि टीम और अपना खुद का परफॉर्मेंस खराब हो जाने के कारण उन्होंने कप्तानी बीच में ही छोड़ दी थी।
18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था जडेजा को पिछले सालजडेजा को IPL 2025 मेगा ऑक्शन से ठीक पहले CSK ने रविंद्र जडेजा को रिटेन किया था। जडेजा को कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के बाद रिटेन लिस्ट में सेकंड चॉइस के तौर पर चेन्नई ने 18 करोड़ रुपये की मोटी रकम दी थी। जडेजा 254 मैच के साथ आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले 5वें प्लेयर हैं। उन्होंने चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा 143 विकेट लिए हैं, जिसमें उनकी बेस्ट बॉलिंग 5/16 रही है। जडेजा के लिए सबसे यादगार पल IPL2023 का फाइनल रहा था, जब गुजरात टाइटंस के खिलाफ उनके आखिरी ओवर की बदौलत चेन्नई ने अपनी 5वीं आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. उस सीजन में जडेजा ने 20 विकेट लिए थे, जबकि IPL 2025 में वे सीएसके के बेहद खराब प्रदर्शन के बीच 2 फिफ्टी के साथ 301 रन बनाकर बल्ले से चमके थे।
इंस्टाग्राम की तरफ से नहीं आया है कोई बयानरविंद्र जडेजा का इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक गायब होने को लेकर कोई स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है। जडेजा ने अभी तक इसे लेकर कुछ नहीं कहा है, जबकि इंस्टाग्राम या मेटा की तरफ से भी इसे लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। इससे यह पता नहीं लग रहा है कि जडेजा ने खुद अकाउंट डिएक्टिवेट किया है या किसी टेक्निकल ग्लिच के कारण ऐसा हो रहा है।
राजस्थान रॉयल्स से ही किया था IPL डेब्यूरविंद्र जडेजा ने राजस्थान रॉयल्स के लिए ही आईपीएल में डेब्यू किया था। साल 2008 में 19 साल के जडेजा RR की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने शेन वार्न की कप्तानी में सबसे पहली IPL Trophy अपने नाम की थी। इसके बाद 2009 में भी वे RR का ही हिस्सा थे, लेकिन IPL2010 से पहले उन्हें सीधे मुंबई इंडियंस के साथ डील करने की कोशिश के चलते सस्पेंड कर दिया गया था। आईपीएल नियमों के मुताबिक, कोई भी प्लेयर टीम से सीधी डील नहीं कर सकता है। टीम को उसे IPL Auction के जरिये ही खरीदना होगा। एक साल के बैन के बाद आईपीएल 2011 में रविंद्र जडेजा ने कोच्चि टस्कर्स टीम जॉइन की थी।
चेन्नई के साथ जुड़ा हुआ है IPL2012 से नातारविंद्र जडेजा चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ पहली बार आईपीएल 2012 में जुड़े थे। इसके बाद वे लगातार सीएसके के लिए ही आईपीएल में खेल रहे हैं। यह नाता बीच में केवल उन दो साल के लिए टूटा था, जब चेन्नई सुपरकिंग्स को सस्पेंड कर दिया गया था। करीब 13 साल के इस सफर में जडेजा सीएसके की 5 में से 3 आईपीएल ट्रॉफी जीतने में हिस्सेदार रहे हैं। इस दौरान उन्होंने आईपीएल 2022 में एमएस धोनी के कप्तानी छोड़ने पर टीम का नेतृत्व भी संभाला था। हालांकि टीम और अपना खुद का परफॉर्मेंस खराब हो जाने के कारण उन्होंने कप्तानी बीच में ही छोड़ दी थी।
18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था जडेजा को पिछले सालजडेजा को IPL 2025 मेगा ऑक्शन से ठीक पहले CSK ने रविंद्र जडेजा को रिटेन किया था। जडेजा को कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के बाद रिटेन लिस्ट में सेकंड चॉइस के तौर पर चेन्नई ने 18 करोड़ रुपये की मोटी रकम दी थी। जडेजा 254 मैच के साथ आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले 5वें प्लेयर हैं। उन्होंने चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा 143 विकेट लिए हैं, जिसमें उनकी बेस्ट बॉलिंग 5/16 रही है। जडेजा के लिए सबसे यादगार पल IPL2023 का फाइनल रहा था, जब गुजरात टाइटंस के खिलाफ उनके आखिरी ओवर की बदौलत चेन्नई ने अपनी 5वीं आईपीएल ट्रॉफी जीती थी. उस सीजन में जडेजा ने 20 विकेट लिए थे, जबकि IPL 2025 में वे सीएसके के बेहद खराब प्रदर्शन के बीच 2 फिफ्टी के साथ 301 रन बनाकर बल्ले से चमके थे।
You may also like

भोजपुरी गाने पर Sofia Ansari का सेक्सी डांस, देखने वालों ने पकड़ा माथा

दूसरे चरण में भी एनडीए के पक्ष में महिलाएं करेंगी बंपर वोटिंग: राजीव रंजन

कल का मौसम 11 नवंबर 2025: दिल्ली-NCR में छाएगी धुंध बढ़ेगी ठंड, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना, पढ़िए पूरे देश का वेदर अपडेट

SM Trends: 10 नवंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

बिहार में दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगा एनडीए: गुरु प्रकाश पासवान




