Next Story
Newszop

20 साल की राशा दिखाना क्या चाहती हैं? गहरे गले वाला बॉडी सूट डाल बिखेरा जलवा, टाइट शॉर्ट्स देखते रह गए लोग

Send Push
रवीना टंडन की लाडली ने 20 साल की उम्र में पूरे बॉलीवुड को पस्त करने की ठान ली है। अवॉर्ड फंक्शन से लेकर सोशल मीडिया तक, हर जगह बस राशा थडानी के ही चर्चे हो रहे हैं। अपने डांस मूव्स के साथ हसीना ग्लैमरस अंदाज से भी महफिल लूटने की काबिलियत रखती हैं। तभी तो उनकी नयी तस्वीरें देख फैंस लट्टू हो रहे हैं।

इस बार राशा ने सूट-साड़ी छोड़ संस्कारी अंदाज को रफा- दफा कर दिया है। और, छोटे- से शॉर्ट्स पहनकर हुस्न का जलवा दिखा रही हैं। तस्वीरों में उनकी अदाएं तो देखते बनी। पर, एक बात समझ नहीं आई कि वो अपना लुक फ्लॉन्ट कर रही हैं या गहरे गले वाला बॉडी सूट डालकर क्लीवेज दिखा रही हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@rashathadani)
राशा ने बॉडी सूट पहन दिखाया ग्लैमर image

सुपर स्टाइलिश राशा ने इस बार मल्टी कलर का बॉडी सूट पहनकर फैशन का तड़का लगाया। जिसका स्ट्रैप स्लीव स्टाइल कोट की वजह से छुपा दिखा। उनका बॉडी सूट आर पार दिखने वाला है, जिसपर ब्लू, येलो और वाइट शेड्स के कलर सुंदर दिख रहे हैं। जबकि राउंड और डीप नेकलाइन हसीना के कर्व और क्लीवेज एरिया को हाइलाइट करती दिखी।


टाइट डेनिम शॉर्ट्स दिखे स्टाइलिश image

राशा ने बेशक इस बार ड्रेस नहीं पहनी। लेकिन ग्लैमर दिखाने के लिए उन्होंने बॉडी सूट के साथ टाइट डेनिम शॉर्ट्स पेयर किए। जो हाई वेस्ट नजर आ हे हैं। शॉर्ट्स पर ब्लू के साथ वाइट कलर की भी शेड दिखी, जो सुंदर लगी। जबकि थाई एरिया से हसीना के शॉर्ट्स रिप्ड स्टाइल वाले दिखे। लुक को एन्हांस करने के लिए राउंड शेप वाला सिल्वर बटन भी राशा के शॉर्ट्स पर लगाया गया है।


ट्रेंच कोट किया पेयर image

लुक की कायापलट करने के लिए राशा ने ट्रेंच कोट भी पहना, जो ब्लू और बेज कलर का है। स्टेटमेंट कॉलर ऐड करके कोट को क्लासी टच दिया गया है। जबकि राउंड शेप वाले ब्राउन बटन भी सुंदर नजर आएं। साथ ही कोट के दोनों तरफ डेनिम एलिमेंट भी ऐड किया गया, जिससे अटायर को ट्वीस्ट और यूनिक टच मिला।


बेज हील्स पहनी आईं नजर image

कपड़ों के साथ-साथ राशा की हील्स सलेक्शन भी परफेक्ट नजर आया। वो बेज कलर की थीन स्ट्रेप वाली हील्स पहनी नजर आ रही हैं, जो कोट के कलर के साथ परफेक्टली ट्यून कर रही हैं। इस तरह के पतली हील वाले सैंडल्स पहने हुए क्लासी तो लगते हैं, लेकिन इन्हें रोजाना के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।


इयररिंग्स भी परफेक्ट दिखे image

राशा का अटायर बहुत दमदार था। ऐसे में उन्हें नेकलेस पहनने की जरूरत ही नहीं पड़ी। पर, साथ में उन्होंने गोल्ड कलर के डी शेप वाले स्टेटमेंट इयरिंग्स पहने हैं। जो लाइट वेट भी हैं और स्टाइलिश भी दिखे। इस तरह इयरिंग्स को आप वेस्टर्न के अलावा एथिनक आउटफिट्स के साथ भी पेयर कर सकते हैं।


स्टाइल डीवा से आप भी लें इंस्पिरेशन image

राशा ने तो अपने लुक को परफेक्ट बना लिया। और, आप भी उनसे सीख ले सकते हैं। पतली और लंबी लड़कियों के लिए ऐसे लुक परफेक्ट रहते हैं। वहीं, अगर आप शॉर्ट्स पहनना पसंद नहीं करती तो फिटेड जींस भी पेयर कर सकती हैं। और, हील्स की जगह स्नीकर्स पहनकर भी लुक में ट्विस्ट लाया जा सकता है। तभी तो आप भी राशा की तरह बेस्ट दिखेंगे।

खैर, राशा का स्टाइलिश लुक इंटरनेट पर छाया हुआ है और फैंस हसीना को सबसे सुंदर बता रहे हैं।

Loving Newspoint? Download the app now