जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के कोटमी सोनार गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक घर में खतरनाक मगरमच्छ को छिपे हुए देखा गया। मगरमच्छ पर नजर पड़ते ही परिजन चीखते हुए घर से बाहर भागे। हालांकि वह किसी को नुकसान पहुंचा पाता इससे पहले गांव के साहसी युवाओं ने उसको रस्सी से जकड़ लिया।
जानकारी अनुसार कोटमी सोनार गांव निवासी कुलदीप सिंह के घर में सुबह करीब 5 फीट लंबा खतरनाक मगरमच्छ घुस गया था। वह कब और कैसे घर के अंदर आ गया, परिजन को पता ही नहीं चला। उसे देखते ही घर के लोग चीखने लगे थे। आस-पड़ोस में खबर फैलते ही कुलदीप के घर लोगों का हुजुम लग गया।
युवाओं ने रस्सियों के सहारे किया रेस्क्यू
कुलदीप के घर में मगरमच्छ होने की जानकारी के गांव के कुछ युवा एकत्रित हुए और रस्सियो के सहारे मगरमच्छ का रेस्क्यू प्रारंभ किया। बड़ी मशक्कत के बाद उसे रस्सी के फंदे में फंसाकर उसके मुंह को बांधकर उसे बाहर निकाला गया। मगरमच्छ को पास ही स्थित क्रोकोडाइल पार्क में छोड़ा गया है।
क्रोकोडाइल पार्क के पास है घर, मगर दिखना आम बात
स्थानीय लोगों के अनुसर कोटमी सोनार गांव में मगरमच्छ दिखना या फिर गली, पार्क या खेत में घूमते मिल जाना कोई नई बात नहीं है। गांव में ही क्रोकोडाइलपार्क स्थिति है, जहां करीब 400 से अधिक मगरमच्छ संरक्षित हैं। यह पार्क छत्तीसगढ़ का एकमात्र क्रोकोडाइल पार्क है।
जानकारी अनुसार कोटमी सोनार गांव निवासी कुलदीप सिंह के घर में सुबह करीब 5 फीट लंबा खतरनाक मगरमच्छ घुस गया था। वह कब और कैसे घर के अंदर आ गया, परिजन को पता ही नहीं चला। उसे देखते ही घर के लोग चीखने लगे थे। आस-पड़ोस में खबर फैलते ही कुलदीप के घर लोगों का हुजुम लग गया।
युवाओं ने रस्सियों के सहारे किया रेस्क्यू
कुलदीप के घर में मगरमच्छ होने की जानकारी के गांव के कुछ युवा एकत्रित हुए और रस्सियो के सहारे मगरमच्छ का रेस्क्यू प्रारंभ किया। बड़ी मशक्कत के बाद उसे रस्सी के फंदे में फंसाकर उसके मुंह को बांधकर उसे बाहर निकाला गया। मगरमच्छ को पास ही स्थित क्रोकोडाइल पार्क में छोड़ा गया है।
क्रोकोडाइल पार्क के पास है घर, मगर दिखना आम बात
स्थानीय लोगों के अनुसर कोटमी सोनार गांव में मगरमच्छ दिखना या फिर गली, पार्क या खेत में घूमते मिल जाना कोई नई बात नहीं है। गांव में ही क्रोकोडाइलपार्क स्थिति है, जहां करीब 400 से अधिक मगरमच्छ संरक्षित हैं। यह पार्क छत्तीसगढ़ का एकमात्र क्रोकोडाइल पार्क है।
You may also like
दुश्मनों के साथ खेलना बेशर्मी, पीएम मोदी ने की फिक्सिंग... भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर भड़के अबु आजमी
मध्य प्रदेश का छिंदवाड़ा जिला बना नया टूरिज्म हॉट स्पॉट, पर्यटकों को भा रहे हैं होम स्टे
बिहार का मौसम, 23 अगस्त: पटना- गयाजी, नवादा सहित 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए अपने जिले का हाल
रामपुर में युवती का धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास और वीडियो वायरल की धमकी, पूर्व इमाम गिरफ्तार
शनिवार का दिन किस राशि के प्रेम जीवन में लाएगा खुशियाँ और किसके रिश्ते में आएगी मुश्किल, एक क्लिक में जानिए अपनी लव लाइफ का हाल