Next Story
Newszop

आम तोड़ने के लिए बंदे ने निकाला तगड़ा जुगाड़, ऐसे तोड़ा तो बिना जमीन पर गिरे सीधा टोकरी में आएगा 'फलों का राजा'

Send Push
गर्मियों में गांव-देहात की बागों में आम के पेड़ पर आम लदे होते हैं। जिन्हें देखकर किसी का भी मन ललचा सकता है। आम को खरीदकर खाना एक बात है, लेकिन आम को पसंद करने वालों का मन इसे तोड़कर भी खाने को करता है। लेकिन पेड़ पर चढ़ना जितना मुश्किल है, उससे कहीं ज्यादा मुश्किल सही निशाना लगाकर आम तोड़ना भी होता है।

ऐसे में इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो से हैक सीखने के बाद आप ‘फलों के राजा’ आम को बिना किसी मुश्किल के आसानी से तोड़ पाएंगे और वह जमीन में गिरने के बजाय सीधा आपके हाथ में आएगा। जिससे आप उसे टोकरी में रख पाएंगे। लेकिन इस हैक के लिए आपके पास एक पुरानी पानी की बोतल होना जरूरी है। तभी आप इस जुगाड़ से आम को तोड़ पाएंगे।
आम आसानी से तोड़ने का जुगाड़… image

आम तोड़ने के लिए इस वीडियो में बंदे ने एक डंडे और पानी की बोतल का यूज किया है। इस जुगाड़ से आम तोड़ने के लिए आपको सबसे पहले 15 से 20 रुपये में आने वाली पानी की बोतल लेनी है और उसमें नीचे की तरफ एक हल्का बड़ा कट लगाना है। फिर उस बोतल के ढक्कन में डंडा फिट करके उसे एक रस्सी से खूब कस कर बांध लेना है।

बस इसके बाद उस डंडे को लेकर आपको आम के पेड़ की ओर जाना है और उसमें आम फंसा कर नीचे लाना है। 12 सेकंड के इस वायरल वीडियो में भी शख्स को यहीं करते देखा जा सकता है। जो इस जुगाड़ से बड़ी ही आसानी से आम के पेड़ से फल तोड़ लेता है।


मिले 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज...
​​Instagram पर इस Reel को @prameelafoodforever नाम के हैंडल ने पोस्ट किया है। जिसे अब तक 3 करोड़ 9 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं 1 लाख 20 हजार से अधिक यूजर्स ने इसे लाइक भी किया है। जबकि पोस्ट पर ढाई सौ से ज्यादा कमेंट भी आया है।
हम तो इसे सालों से यूज कर रहे… image

आम तोड़ने के इस सिंपल हैक को देखने के बाद यूजर्स भी कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। जहां कुछ लोगों का कहना है कि वह सालों से इस हैक का यूज कर रहे हैं। वहीं कई यूजर्स ने माना कि उन्हें पहली बार ऐसे किसी हैक के बारे में पता लगा है। एक यूजर ने जहां इस जुगाड़ को टेक्नोलॉजिया बताया है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि मैं बताना तो नहीं चाहता, लेकिन इस हैक को मैं सालों से यूज कर रहा हूं।

Loving Newspoint? Download the app now